{"_id":"6946f06d405e717f7d0c6b54","slug":"a-worker-died-after-falling-from-the-eighth-floor-when-the-lift-rope-broke-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-145946-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: लिफ्ट का रस्सा टूटने से आठवीं मंजिल से मजदूर की गिरकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: लिफ्ट का रस्सा टूटने से आठवीं मंजिल से मजदूर की गिरकर मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन की बहुमंजिला इमारत में पुताई के काम के दौरान लिफ्ट (ट्रॉली) का रस्सा टूट गया। ऊंचाई से गिरने पर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीतापुर जिले के बिस्वा थाना क्षेत्र शीशी सरईयां गांव निवासी संजय प्रसाद (25) ठेकेदार के जरिये दो माह से पुलिस लाइन में मजदूरी कर रहा था। साथ में बहन निशा और बहनोई राजेश भी मजदूरी करते हैं।
बहन निशा ने बताया कि पुलिस लाइन की इमारत में पुताई करने के लिए लिफ्ट के सहारे जा रहा था। लिफ्ट का रस्सा आठवीं मंजिल पर पहुंचने के बाद टूट गया। संजय ऊंचाई से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई।
वे सभी ठेकेदार के साथ सीतापुर से मजदूरी करने आए थे। परिजन ने ठेकेदार पर सुरक्षा उपकरणों की बिना जांच के इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मौर्या ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।
पहले भी हो चुकी मौत
करीब छह माह पहले पुलिस लाइन में निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी। परिजन ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया था। आरोप पर ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी।
Trending Videos
सीतापुर जिले के बिस्वा थाना क्षेत्र शीशी सरईयां गांव निवासी संजय प्रसाद (25) ठेकेदार के जरिये दो माह से पुलिस लाइन में मजदूरी कर रहा था। साथ में बहन निशा और बहनोई राजेश भी मजदूरी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहन निशा ने बताया कि पुलिस लाइन की इमारत में पुताई करने के लिए लिफ्ट के सहारे जा रहा था। लिफ्ट का रस्सा आठवीं मंजिल पर पहुंचने के बाद टूट गया। संजय ऊंचाई से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई।
वे सभी ठेकेदार के साथ सीतापुर से मजदूरी करने आए थे। परिजन ने ठेकेदार पर सुरक्षा उपकरणों की बिना जांच के इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मौर्या ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।
पहले भी हो चुकी मौत
करीब छह माह पहले पुलिस लाइन में निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी। परिजन ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया था। आरोप पर ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी।
