{"_id":"6946f1a4180ffcd7ef07d986","slug":"six-people-including-three-women-injured-in-hyena-and-jackal-attacks-fatehpur-news-c-217-1-bnd1006-145939-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: लकड़बग्घे और सियार के हमले तीन महिलाओं समेत छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: लकड़बग्घे और सियार के हमले तीन महिलाओं समेत छह घायल
विज्ञापन
फोटो-37- लकड़बग्घे के हमले में घायल महिला। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। थरियांव के सुकुई और हुसैनगंज के मवई गांव में 24 घंटे में लकड़बग्घे और सियार के हमले से तीन महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया है। वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। टीम ने सर्च और कॉम्बिंग अभियान शुरू कराया गया। जंगली जानवरों के हमलों से ग्रामीणों दहशत नजर आ रही है।
थरियांव क्षेत्र के सुकुई गांव में शुक्रवार रात करीब 11 बजे खेतों की ओर से लकड़बग्घा आबादी में घुस आया। घर के पास मौजूद फूलमती पत्नी छोटा, गिलपत पत्नी दिनेश और कलावती पत्नी स्व. रामप्रसाद पर उसने हमला कर दिया। इससे तीनों महिलाएं घायल होकर जमीन पर गिर गईं।
शोर सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और महिलाओं को बचाया लेकिन लकड़बग्घा भाग गया। घायल महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में शनिवार सुबह बउवा पासवान (25) पुत्र श्यामलाल खेतों की ओर जा रहा था तभी सियार ने उस पर हमला कर दिया। बउवा को बचाने के लिए वहां से गुजर रहे दो राहगीर आगे आए तो सियार ने उन भर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर सियार को भगाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
लगातार हो रहे जंगली जानवरों के हमलों की सूचना पर वन विभाग की टीमें दोनों गांवों में पहुंचीं। मवई गांव में जंगल और झाड़ियों में कॉम्बिंग की। सुकुई में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दोनों गांवों में वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। जंगली जानवर की तलाश के लिए खेतों, नहर किनारों और झाड़ियों में कॉम्बिंग की जा रही है। जानवर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों से अपील है कि वह सतर्क रहें। अकेले खेतों की ओर न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल वन विभाग या पुलिस को दें।
- छत्रपाल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी
Trending Videos
थरियांव क्षेत्र के सुकुई गांव में शुक्रवार रात करीब 11 बजे खेतों की ओर से लकड़बग्घा आबादी में घुस आया। घर के पास मौजूद फूलमती पत्नी छोटा, गिलपत पत्नी दिनेश और कलावती पत्नी स्व. रामप्रसाद पर उसने हमला कर दिया। इससे तीनों महिलाएं घायल होकर जमीन पर गिर गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोर सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और महिलाओं को बचाया लेकिन लकड़बग्घा भाग गया। घायल महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में शनिवार सुबह बउवा पासवान (25) पुत्र श्यामलाल खेतों की ओर जा रहा था तभी सियार ने उस पर हमला कर दिया। बउवा को बचाने के लिए वहां से गुजर रहे दो राहगीर आगे आए तो सियार ने उन भर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर सियार को भगाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
लगातार हो रहे जंगली जानवरों के हमलों की सूचना पर वन विभाग की टीमें दोनों गांवों में पहुंचीं। मवई गांव में जंगल और झाड़ियों में कॉम्बिंग की। सुकुई में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दोनों गांवों में वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। जंगली जानवर की तलाश के लिए खेतों, नहर किनारों और झाड़ियों में कॉम्बिंग की जा रही है। जानवर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों से अपील है कि वह सतर्क रहें। अकेले खेतों की ओर न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल वन विभाग या पुलिस को दें।
- छत्रपाल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी

फोटो-37- लकड़बग्घे के हमले में घायल महिला। संवाद
