{"_id":"6946f1495d3eccda8400597a","slug":"two-farmers-sitting-on-the-bank-of-a-pond-died-after-a-high-tension-line-fell-on-them-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-145943-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: लीड))तालाब किनारे बैठे दो किसानों पर हाईटेंशन लाइन गिरने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: लीड))तालाब किनारे बैठे दो किसानों पर हाईटेंशन लाइन गिरने से मौत
विज्ञापन
फोटो-33- म़तक बृजलाल (फाइल फोटो)। स्रोत परिजन
विज्ञापन
खागा (फतेहपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव में तालाब किनारे बैठे दो किसानों पर शनिवार दोपहर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। इससे दोनों की झुलसकर मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग कर विद्युत निगम के अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग कर हंगामा करने लगे। शवों को उठाने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद पुलिस शवों को कब्जे में ले सकी।
मझटेनी गांव निवासी राजू रैदास (40) और बृजलाल पासवान (55) किसान थे। वह गांव स्थित मछली पालन वाले तालाब किनारे बैठे थे। मत्स्य पालक मछलियों का शिकार कर रहे थे। चर्चा है कि दोनों किसान भी इसी काम में लगे थे।
सुबह करीब 11 बजे तालाब के किनारे मेड़ के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर दोनों पर गिर गया। इससे दोनों करंट की चपेट में आकर झुलस गए। जानकारी पर ग्रामीणों पहुंचे और उन्होंने उपकेंद्र में जानकारी देकर आपूर्ति बंद कराई।
नायब तहसीलदार, सीओ खागा दुर्गेश दीप, कोतवाल आरके पटेल, चौकी इंचार्ज महिचा मंदिर व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजन को सांत्वना देकर शव उठाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया।
विद्युत निगम के अफसरों को मौके पर बुलाने व मुआवजा दिलाने की मांग की। इससे पुलिस और ग्रामीणों के भी झड़प हो गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में ले सकी। पुलिस ने मुआवजा नहीं मिलने पर अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही तो ग्रामीण और परिजन शांत हुए।
कोतवाल आरके पटेल ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उपकेंद्र के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार पाल ने बताया कि किसी पेड़ की डाल छूने से शॉर्ट सर्किट में हाईटेंशन लाइन टूटी है। विद्युत निगम की ओर से पीड़ित परिवार को सात-सात लाख का मुआवजा मिलना चाहिए।
झूलते तारों को लेकर आक्रोशित रहे ग्रामीण
मझटेनी में हुए हादसे का प्रमुख कारण बिजली विभाग की अनदेखी का रहा। हाईटेंशन लाइन का तार पहले से ही जर्जर हाेने से कई दिनों से लटक रहा था। शनिवार को तार टूटा तो दो किसानों की मौत हो गई। विद्युत निगम की ओर से लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने जिम्मेदारी तय करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि इलाकों में हाईटेंशन लाइन के तार ऐसे ही लटकते रहते हैं।
Trending Videos
मझटेनी गांव निवासी राजू रैदास (40) और बृजलाल पासवान (55) किसान थे। वह गांव स्थित मछली पालन वाले तालाब किनारे बैठे थे। मत्स्य पालक मछलियों का शिकार कर रहे थे। चर्चा है कि दोनों किसान भी इसी काम में लगे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह करीब 11 बजे तालाब के किनारे मेड़ के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर दोनों पर गिर गया। इससे दोनों करंट की चपेट में आकर झुलस गए। जानकारी पर ग्रामीणों पहुंचे और उन्होंने उपकेंद्र में जानकारी देकर आपूर्ति बंद कराई।
नायब तहसीलदार, सीओ खागा दुर्गेश दीप, कोतवाल आरके पटेल, चौकी इंचार्ज महिचा मंदिर व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजन को सांत्वना देकर शव उठाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया।
विद्युत निगम के अफसरों को मौके पर बुलाने व मुआवजा दिलाने की मांग की। इससे पुलिस और ग्रामीणों के भी झड़प हो गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में ले सकी। पुलिस ने मुआवजा नहीं मिलने पर अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही तो ग्रामीण और परिजन शांत हुए।
कोतवाल आरके पटेल ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उपकेंद्र के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार पाल ने बताया कि किसी पेड़ की डाल छूने से शॉर्ट सर्किट में हाईटेंशन लाइन टूटी है। विद्युत निगम की ओर से पीड़ित परिवार को सात-सात लाख का मुआवजा मिलना चाहिए।
झूलते तारों को लेकर आक्रोशित रहे ग्रामीण
मझटेनी में हुए हादसे का प्रमुख कारण बिजली विभाग की अनदेखी का रहा। हाईटेंशन लाइन का तार पहले से ही जर्जर हाेने से कई दिनों से लटक रहा था। शनिवार को तार टूटा तो दो किसानों की मौत हो गई। विद्युत निगम की ओर से लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने जिम्मेदारी तय करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि इलाकों में हाईटेंशन लाइन के तार ऐसे ही लटकते रहते हैं।

फोटो-33- म़तक बृजलाल (फाइल फोटो)। स्रोत परिजन

फोटो-33- म़तक बृजलाल (फाइल फोटो)। स्रोत परिजन

फोटो-33- म़तक बृजलाल (फाइल फोटो)। स्रोत परिजन
