{"_id":"6941ae5e0c72f06e260d888f","slug":"a-young-man-died-in-a-bike-collisionhe-had-married-15-days-ago-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-145713-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत...15 दिन पहले हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत...15 दिन पहले हुई थी शादी
विज्ञापन
विज्ञापन
बिंदकी। पॉलीटेक्निक खजुहा मोड़ के पास मंगलवार शाम बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक युवक की 15 दिन पहले ही शादी हुई थी। पुलिस को बाइक सवारों का हेलमेट नहीं मिला है।
जाफरगंज थाने के भवराजपुर निवासी राकेश (25) बाइक से बिंदकी तहसील किसी काम से आए थे। शाम को वह घर लौट रहे थे। पॉलीटेक्निक खजुहा मोड़ के पास सामने से आई दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में राकेश और दूसरी बाइक सवार खागा के ईंटगांव निवासी वीरेंद्र सिंह (35) और मोहन (36) घायल हो गए। वीरेंद्र और मोहन बिंदकी क्षेत्र के सेलावन गांव से खरबूज के बीज लेकर बावन इमली शहीद स्मारक घूमने जा रहे थे। पुलिस ने तीनों घायलों को बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया जहां राकेश को मृत घोषित कर दिया।
राकेश की 15 दिन पहले कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के डीघ गांव की लक्ष्मी से शादी हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही राकेश के परिजन सीएचसी पहुंचे। वहीं पत्नी लक्ष्मी बदहवास हो गईं। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा है। बाइक सवार का हेलमेट नहीं मिला है।
वहीं थाना क्षेत्र दरियामऊ पुलिया के पास सोमवार शाम बाइकों की भिड़ंत में घायल दूसरी बाइक सवार युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
थानाक्षेत्र के भदौंहा निवासी रमेश (40) बाइक से पत्नी फुल्लन, बेटे अंशू के साथ गुरसंडी गांव से लौट रहे थे। दरियामऊ के पास बाइकों की भिड़ंत में रमेश की मौत हो गई थी। वहीं दूसरी बाइक सवार खागा कोतवाली के वैसापुर निवासी प्यारेलाल (42) को जिला अस्पताल रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान प्यारेलाल की मंगलवार दोपहर मौत हो गई। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि प्यारेलाल की इलाज दौरान मौत हुई है। बाइक सवार का हेलमेट नहीं मिला था।
Trending Videos
जाफरगंज थाने के भवराजपुर निवासी राकेश (25) बाइक से बिंदकी तहसील किसी काम से आए थे। शाम को वह घर लौट रहे थे। पॉलीटेक्निक खजुहा मोड़ के पास सामने से आई दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में राकेश और दूसरी बाइक सवार खागा के ईंटगांव निवासी वीरेंद्र सिंह (35) और मोहन (36) घायल हो गए। वीरेंद्र और मोहन बिंदकी क्षेत्र के सेलावन गांव से खरबूज के बीज लेकर बावन इमली शहीद स्मारक घूमने जा रहे थे। पुलिस ने तीनों घायलों को बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया जहां राकेश को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राकेश की 15 दिन पहले कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के डीघ गांव की लक्ष्मी से शादी हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही राकेश के परिजन सीएचसी पहुंचे। वहीं पत्नी लक्ष्मी बदहवास हो गईं। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा है। बाइक सवार का हेलमेट नहीं मिला है।
वहीं थाना क्षेत्र दरियामऊ पुलिया के पास सोमवार शाम बाइकों की भिड़ंत में घायल दूसरी बाइक सवार युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
थानाक्षेत्र के भदौंहा निवासी रमेश (40) बाइक से पत्नी फुल्लन, बेटे अंशू के साथ गुरसंडी गांव से लौट रहे थे। दरियामऊ के पास बाइकों की भिड़ंत में रमेश की मौत हो गई थी। वहीं दूसरी बाइक सवार खागा कोतवाली के वैसापुर निवासी प्यारेलाल (42) को जिला अस्पताल रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान प्यारेलाल की मंगलवार दोपहर मौत हो गई। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि प्यारेलाल की इलाज दौरान मौत हुई है। बाइक सवार का हेलमेट नहीं मिला था।
