{"_id":"6975262a3c01aaa274082749","slug":"a-young-man-who-fell-after-a-bike-collision-was-crushed-by-a-dumper-loaded-with-gravel-resulting-in-his-death-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148117-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: बाइक की टक्कर के बाद गिरे युवक को मौरंग लदे डंपर ने कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: बाइक की टक्कर के बाद गिरे युवक को मौरंग लदे डंपर ने कुचला, मौत
विज्ञापन
फाइल फोटो-05-सर्वेश। स्रोत परिजन
विज्ञापन
थरियांव। मौसेरे भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा युवक बाइकों की टक्कर के बाद रोड पर गिर गया। जब तक वह उठकर किनारे आने की कोशिश करता तभी पीछे से आ रहे ओवरलोड मौरंग लदे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। इससे कमर के नीचे के हिस्से का कचूमर बन गया। हेलमेट भी टूट गया। राहगीरों के शोर मचाने पर चालक ने करीब 100 मीटर दूर डंपर रोका। भीड़ को देखकर डंपर चालक मौके से भाग निकला।
असोथर थाना क्षेत्र के सातों जोगा गांव निवासी सर्वेश पासवान (32) गांव के बाजार में मुर्गा-मछली की दुकान चलाता था। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे वह बाइक से हथगाम थाना क्षेत्र के बेला गांव जा रहा था। यहां मामा के घर मौसेरे भाई का अंतिम संस्कार होना था।
थरियांव थाना क्षेत्र के असोथर मार्ग पर श्याम नगर के पास सुबह करीब सात बजे सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। सामने वाली बाइक खागा कोतवाली क्षेत्र के सवंत निवासी हीरालाल चला रहा था। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े।
इसी दौरान थरियांव की ओर जा रहे मौरंग लदे ओवरलोड डंपर ने सड़क पर गिरे सर्वेश को कुचल दिया। डंपर से सर्वेश के कमर के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। दूसरे बाइक सवार हीरालाल को मामूली चोटें आईं और वह मौके से चला गया।
पीछे से बाइक से आ रहे सर्वेश के छोटे भाई चंद्र कुमार और पिता मोतीलाल घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर दोनों बदहवास हो गए। उन्होंने बताया कि सर्वेश के चार भाई हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। डंपर को थाने में खड़ा करा दिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
असोथर थाना क्षेत्र के सातों जोगा गांव निवासी सर्वेश पासवान (32) गांव के बाजार में मुर्गा-मछली की दुकान चलाता था। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे वह बाइक से हथगाम थाना क्षेत्र के बेला गांव जा रहा था। यहां मामा के घर मौसेरे भाई का अंतिम संस्कार होना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
थरियांव थाना क्षेत्र के असोथर मार्ग पर श्याम नगर के पास सुबह करीब सात बजे सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। सामने वाली बाइक खागा कोतवाली क्षेत्र के सवंत निवासी हीरालाल चला रहा था। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े।
इसी दौरान थरियांव की ओर जा रहे मौरंग लदे ओवरलोड डंपर ने सड़क पर गिरे सर्वेश को कुचल दिया। डंपर से सर्वेश के कमर के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। दूसरे बाइक सवार हीरालाल को मामूली चोटें आईं और वह मौके से चला गया।
पीछे से बाइक से आ रहे सर्वेश के छोटे भाई चंद्र कुमार और पिता मोतीलाल घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर दोनों बदहवास हो गए। उन्होंने बताया कि सर्वेश के चार भाई हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। डंपर को थाने में खड़ा करा दिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

फाइल फोटो-05-सर्वेश। स्रोत परिजन

फाइल फोटो-05-सर्वेश। स्रोत परिजन
