{"_id":"691a1655dcf409fef50433cf","slug":"after-a-dispute-over-a-phone-call-the-wife-hanged-herself-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-144106-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: कॉल पर विवाद के बाद पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: कॉल पर विवाद के बाद पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र में पति से मोबाइल पर कॉल के दौरान कहासुनी होने के बाद रविवार रात महिला ने कमरे के अंदर दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
कानपुर के सनिगवां निवासी निशा (30) की शादी वर्ष 2017 में मलवां थाना क्षेत्र के रामपुर पचभिटा निवासी पंकज सिंह संग हुई थी। पंकज कई वर्ष से पत्नी और माता-पिता के साथ कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर में किराये पर रहता है। पति पंकज और ससुर ट्रक चालक हैं।
दोनों ट्रक लेकर बाहर गए थे। रविवार शाम को निशा, पति से मोबाइल पर कॉल पर बात कर रही थी। तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। सास पूजा ने निशा को समझाकर शांत किया। सास, निशा के छह वर्षीय बच्चे अक्षय को कमरे से लेकर बाहर निकल आई।
दरवाजा बंद करने के बाद निशा पंखे के कुंडे पर दुपट्टे के फंदे से लटक गई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
Trending Videos
कानपुर के सनिगवां निवासी निशा (30) की शादी वर्ष 2017 में मलवां थाना क्षेत्र के रामपुर पचभिटा निवासी पंकज सिंह संग हुई थी। पंकज कई वर्ष से पत्नी और माता-पिता के साथ कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर में किराये पर रहता है। पति पंकज और ससुर ट्रक चालक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों ट्रक लेकर बाहर गए थे। रविवार शाम को निशा, पति से मोबाइल पर कॉल पर बात कर रही थी। तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। सास पूजा ने निशा को समझाकर शांत किया। सास, निशा के छह वर्षीय बच्चे अक्षय को कमरे से लेकर बाहर निकल आई।
दरवाजा बंद करने के बाद निशा पंखे के कुंडे पर दुपट्टे के फंदे से लटक गई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।