फतेहपुर। शहर के मुराइनटोला स्थित हनुमान मंदिर में शैलेंद्र साहित्य सरोवर के बैनर तले 411वीं साप्ताहिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता केपी सिंह कछवाह और संचालन शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने किया।
कवि राम अवतार गुप्ता ने पढ़ा मां ही है इस सृष्टि में, साक्षात भगवान, कोई भी तीर्थ नहीं, मां के चरण समान। काव्य गोष्ठी में केपी सिंह कछवाह ने पढ़ा सरस्वती मां कर कृपा, नमन करो स्वीकार, राष्ट्रप्रेम की देश में, लाओ नई बहार। घातक तुष्टीकरण की, हुई दशा विपरीत, समता और विकास की, है बिहार की जीत।
कवि डॉ. विजय शंकर मिश्र ने पढ़ा रामदूत श्री रामभगत घर, राघव की पाती लाए, मंदिर में जब चढ़े पताका, मानवता बन लहराए। कवि प्रदीप कुमार गौड़ ने पढ़ा फुस्स हुए बम आरोपों के, विरोधियों का बल टूटा, एनडीए जीता बिहार फिर, गाड़ा बहुमत का खूंटा।
कवि डॉ. शिव सागर साहू ने पढ़ा चक्रव्यूह रचि शाह ने, राजग लिया जिताय, मोदी के विश्वास ने, दहला दिया लगाय। इस मौके पर पुजारी विजय कुमार शुक्ल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। (संवाद)

फोटो-20-मुराइन टोला हनुमान मंदिर में काव्य गोष्ठी करते कवि। स्रोत आयोजक