{"_id":"69541b85c7818226a7093bc9","slug":"development-will-take-place-in-the-district-panchayat-area-with-a-budget-of-rs-32-crore-fatehpur-news-c-217-1-bnd1006-146561-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: 32 करोड़ रुपये के बजट से जिला पंचायत क्षेत्र में होगा विकास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: 32 करोड़ रुपये के बजट से जिला पंचायत क्षेत्र में होगा विकास
विज्ञापन
फोटो-28-जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में मौजूद अध्यक्ष, अधिकारी व सदस्य। संवाद
- फोटो : बाघ की दहशत में कार्य कर रहे श्रमिक।
विज्ञापन
फतेहपुर। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को आयोजित बोर्ड बैठक में 32 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों और नालों का जाल बिछाने के साथ पुलिया निर्माण भी किया जाएगा।
बैठक में खागा विधायक कृष्णा पासवान ने बिजली विभाग की ओर से बिना मीटर रीडिंग उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे बिलों पर आपत्ति जताई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बिल बिना रीडिंग न भेजे जाएं और पहले भेजे गए बिलों का संशोधन किया जाए।
समाज कल्याण अधिकारी ने विवाह अनुदान राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में न पहुंचने की बात उठाई। इस पर एक सप्ताह के भीतर धनराशि पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। सदस्यों ने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की भी मांग की ताकि ओवरलोड से बिजली आपूर्ति बाधित न हो।
हुसैनगंज अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। सदस्य जमरावां अजय सिंह रिंकू ने सड़क और पुलिया निर्माण के मुद्दे उठाए, वहीं अन्य सदस्यों ने अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
अध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रस्ताव पास कर दिए गए हैं और 32 करोड़ रुपये के बजट से ग्रामीण विकास कार्य तेजी से होंगे। बैठक में विधायक के अलावा लोक निर्माण, बिजली, श्रम और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
खनिज परिवहन शुल्क में परिवर्तन
जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में खनिज और परिवहन शुल्क में परिवर्तन किया गया है। इसमें पशु वाहन का पहले 10 रुपये लिए जाते थे अब 20 रुपये वसूले जाएंगे। मानव चालित नाव से पहले 40 रुपये लिए जाते थे लेकिन अब 50 रुपये लिए जाएंगे। मशीन नाव से 100, ट्रैक्टर-ट्राॅली दोपहिया से 100 रुपये, ट्रैक्टर-ट्राॅली चार पहिया से 200 रुपये वसूला जाएगी। पूर्व में 18 चक्का तक 400 रुपये का शुल्क निर्धारित था लेकिन अब छह चक्का तक 400 और 10 चक्के से लेकर 18 चक्के तक 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा। 18 चक्के से अधिक वाले ट्रकों और डंपों से 600 रुपये खनिज और परिवहन शुल्क तय किया गया है।
Trending Videos
बैठक में खागा विधायक कृष्णा पासवान ने बिजली विभाग की ओर से बिना मीटर रीडिंग उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे बिलों पर आपत्ति जताई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बिल बिना रीडिंग न भेजे जाएं और पहले भेजे गए बिलों का संशोधन किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
समाज कल्याण अधिकारी ने विवाह अनुदान राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में न पहुंचने की बात उठाई। इस पर एक सप्ताह के भीतर धनराशि पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। सदस्यों ने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की भी मांग की ताकि ओवरलोड से बिजली आपूर्ति बाधित न हो।
हुसैनगंज अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। सदस्य जमरावां अजय सिंह रिंकू ने सड़क और पुलिया निर्माण के मुद्दे उठाए, वहीं अन्य सदस्यों ने अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
अध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रस्ताव पास कर दिए गए हैं और 32 करोड़ रुपये के बजट से ग्रामीण विकास कार्य तेजी से होंगे। बैठक में विधायक के अलावा लोक निर्माण, बिजली, श्रम और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
खनिज परिवहन शुल्क में परिवर्तन
जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में खनिज और परिवहन शुल्क में परिवर्तन किया गया है। इसमें पशु वाहन का पहले 10 रुपये लिए जाते थे अब 20 रुपये वसूले जाएंगे। मानव चालित नाव से पहले 40 रुपये लिए जाते थे लेकिन अब 50 रुपये लिए जाएंगे। मशीन नाव से 100, ट्रैक्टर-ट्राॅली दोपहिया से 100 रुपये, ट्रैक्टर-ट्राॅली चार पहिया से 200 रुपये वसूला जाएगी। पूर्व में 18 चक्का तक 400 रुपये का शुल्क निर्धारित था लेकिन अब छह चक्का तक 400 और 10 चक्के से लेकर 18 चक्के तक 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा। 18 चक्के से अधिक वाले ट्रकों और डंपों से 600 रुपये खनिज और परिवहन शुल्क तय किया गया है।

फोटो-28-जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में मौजूद अध्यक्ष, अधिकारी व सदस्य। संवाद- फोटो : बाघ की दहशत में कार्य कर रहे श्रमिक।
