{"_id":"69541c336ead33a19408c54b","slug":"jigani-defeated-wajidpur-by-21-runs-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-146520-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: जिगनी ने वाजिदपुर को 21 रन से दी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: जिगनी ने वाजिदपुर को 21 रन से दी शिकस्त
विज्ञापन
फोटो-7-चौडगरा में मैन आफ दा मैच का पुरस्कार देते कमेटी पदाधिकारी। संवाद
- फोटो : शिवपुर में चल रहे क्रिकेट मैच में बैटिंग करता खिलाड़ी।
विज्ञापन
चौडगरा। मलवां ब्लॉक के रेवाड़ी चौराहे पर यूनिटी फ्रेंड ग्रुप रेवाड़ी की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को जिगनी टीम ने वाजिदपुर को 21 रन से हराया।
जिगनी और वाजिदपुर के बीच 15-15 ओवर का लीग मैच खेला गया। वाजिदपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिगनी की टीम 12.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जिगनी की ओर से अदनान ने 11 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। रोहित ने 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाकर 24 रन जोड़े। वाजिदपुर की तरफ से पवन यादव ने 2.5 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट झटके। ऋषभ यादव ने तीन ओवर में 36 रन देकर दो विकेट और जालिम ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाजिदपुर की टीम 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी। टीम की ओर से छोटू यादव ने 19 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके लगाकर 26 रन की पारी खेली। पवन ने 11 और आकाश यादव ने आठ रन बनाए।
जिगनी की गेंदबाजी में अदनान ने तीन ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि विपिन ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अदनान को दिया गया। मैच के दौरान रजय सिंह, पीयूष दीक्षित, शैलेन्द्र सिंह, चंचल अग्निहोत्री, जीतू मिश्रा, अजीत कुमार सैनी, अजीत दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
जिगनी और वाजिदपुर के बीच 15-15 ओवर का लीग मैच खेला गया। वाजिदपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिगनी की टीम 12.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिगनी की ओर से अदनान ने 11 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। रोहित ने 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाकर 24 रन जोड़े। वाजिदपुर की तरफ से पवन यादव ने 2.5 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट झटके। ऋषभ यादव ने तीन ओवर में 36 रन देकर दो विकेट और जालिम ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाजिदपुर की टीम 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी। टीम की ओर से छोटू यादव ने 19 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके लगाकर 26 रन की पारी खेली। पवन ने 11 और आकाश यादव ने आठ रन बनाए।
जिगनी की गेंदबाजी में अदनान ने तीन ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि विपिन ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अदनान को दिया गया। मैच के दौरान रजय सिंह, पीयूष दीक्षित, शैलेन्द्र सिंह, चंचल अग्निहोत्री, जीतू मिश्रा, अजीत कुमार सैनी, अजीत दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

फोटो-7-चौडगरा में मैन आफ दा मैच का पुरस्कार देते कमेटी पदाधिकारी। संवाद- फोटो : शिवपुर में चल रहे क्रिकेट मैच में बैटिंग करता खिलाड़ी।
