{"_id":"696d318886d8d879dd0f1e0e","slug":"faizan-who-was-smoking-a-cigarette-after-being-injected-with-drugs-had-his-throat-slit-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147748-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद सिगरेट पी रहे फैजान का रेता था गला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद सिगरेट पी रहे फैजान का रेता था गला
विज्ञापन
फाइल फोटो-24-फैजान। सोशल मीडिया
विज्ञापन
फतेहपुर। अवैध संबंध के शक में दोस्त और भाभी की हत्या व बहन पर जानलेवा हमला करने वाले दिलदार कुरैशी का क्राइम सीन पुलिस की पूछताछ में सामने आया है। उसने बड़ी बेरहमी से फैजान का गला काटा था। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा चौकी अंतर्गत चौधराना मोहल्ले के दिलदार कुरैशी के किए कृत्य को लोग सालों भूल नहीं पाएंगे।
तीन दिन बाद भी वारदात की हर जुबां पर चर्चा रही। पुलिस के मुताबिक क्राइम सीन में सामने आया कि दिलदार नशे के इंजेक्शन खुद को लगाता था। पुलिस को एक गोकशी के मामले में दिलदार और उसके भाइयों की तलाश थी।
इसी वजह से दिलदार गांव में छिपकर रहता था। नशे की पूर्ति के लिए फैजान को मेडिकल स्टोर में इंजेक्शन खरीदने भेजा था। दोनों को क्रिकेट खेलने जाना था। रास्ते में फैजान को भेजकर दिलदार ने नशे का इंजेक्शन मंगवाया था।
फैजान ने खुद के लिए सिगरेट खरीदी थी। जंगल जाते वक्त करबला के पास ही दोनों रुके थे। फैजान आराम से बैठकर सिगरेट पीने लगा। दिलदार ने बगल में ही बैठकर इंजेक्शन की डोज ली। नशे में होने के बाद दिलदार उठा और पास में बैठे फैजान का गला पीछे से घूमकर रेत डाला। इसके बाद फैजान की छाती पर चढ़कर उसने चाकू को गले की गहराई तक घुसाया और फिर घर पहुंचा था।
पुलिस ने घायल मन्नू के हैलट में दर्ज किए बयान
हसवा। भाई दिलदार के हमले में घायल मन्नू की हालत कानपुर हैलट में नाजुक बनी है। थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रविवार को मन्नू के बयान दर्ज करने हैलट पहुंचे। डॉक्टर की अनुमति बाद पीड़िता से घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मन्नू की हालत अभी भी गंभीर बनी है लेकिन वह होश में है। पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। घायल पीड़िता मन्नू का बयान मामले की जांच में अहम है। वह घटना की गवाह है।
मन्नू के लिए दुआ कर रहे ग्रामीण
कस्बे के लोग घटना में बची मन्नू की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। मस्जिदों में दुआओं का सिलसिला जारी है। घटना के बाद भय और तनाव के माहौल से ग्रामीण धीरे-धीरे सामान्य दिनचर्या की ओर लौटने लगे हैं। कस्बे में रविवार को बाजार खुला रहा।
Trending Videos
तीन दिन बाद भी वारदात की हर जुबां पर चर्चा रही। पुलिस के मुताबिक क्राइम सीन में सामने आया कि दिलदार नशे के इंजेक्शन खुद को लगाता था। पुलिस को एक गोकशी के मामले में दिलदार और उसके भाइयों की तलाश थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी वजह से दिलदार गांव में छिपकर रहता था। नशे की पूर्ति के लिए फैजान को मेडिकल स्टोर में इंजेक्शन खरीदने भेजा था। दोनों को क्रिकेट खेलने जाना था। रास्ते में फैजान को भेजकर दिलदार ने नशे का इंजेक्शन मंगवाया था।
फैजान ने खुद के लिए सिगरेट खरीदी थी। जंगल जाते वक्त करबला के पास ही दोनों रुके थे। फैजान आराम से बैठकर सिगरेट पीने लगा। दिलदार ने बगल में ही बैठकर इंजेक्शन की डोज ली। नशे में होने के बाद दिलदार उठा और पास में बैठे फैजान का गला पीछे से घूमकर रेत डाला। इसके बाद फैजान की छाती पर चढ़कर उसने चाकू को गले की गहराई तक घुसाया और फिर घर पहुंचा था।
पुलिस ने घायल मन्नू के हैलट में दर्ज किए बयान
हसवा। भाई दिलदार के हमले में घायल मन्नू की हालत कानपुर हैलट में नाजुक बनी है। थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रविवार को मन्नू के बयान दर्ज करने हैलट पहुंचे। डॉक्टर की अनुमति बाद पीड़िता से घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मन्नू की हालत अभी भी गंभीर बनी है लेकिन वह होश में है। पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। घायल पीड़िता मन्नू का बयान मामले की जांच में अहम है। वह घटना की गवाह है।
मन्नू के लिए दुआ कर रहे ग्रामीण
कस्बे के लोग घटना में बची मन्नू की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। मस्जिदों में दुआओं का सिलसिला जारी है। घटना के बाद भय और तनाव के माहौल से ग्रामीण धीरे-धीरे सामान्य दिनचर्या की ओर लौटने लगे हैं। कस्बे में रविवार को बाजार खुला रहा।

फाइल फोटो-24-फैजान। सोशल मीडिया

फाइल फोटो-24-फैजान। सोशल मीडिया
