खागा। गल्ला कारोबारी के घर से शनिवार रात करीब 10 लाख का माल बदमाश चोरी कर ले गए। असलहाधारी बदमाशों को देखकर घर में मौजूद कारोबारी का दिव्यांग भाई सहम गया। वह जान बचाकर पूरी रात एक कमरे में छिपा रहा। परिवार के लोग रविवार सुबह लौटे और पुलिस को जानकारी दी।
कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार निवासी भरतलाल केशरवानी गल्ला मंडी में कारोबार करते हैं। उनका मसाला पिसाई का कारखाना भी है। भरत लाल ने बताया कि पारिवारिक भाई की शादी में शामिल होने वह परिवार समेत कौशांबी के चायल गए थे।
घर में उनका दिव्यांग बड़ा भाई मिथुन उर्फ मदन अकेले था। करीब रात 11 बजे मिथुन ने खिड़की से छह-सात बदमाशों को घर में छत के रास्ते से आते देखा। उनके हाथों में असलहे थे।
यह देखकर भाई दहशत में आ गया। वह अपने कमरे में छिपकर बैठा रहा। बदमाश उसके कमरे में पहुंचे। दो अलमारियों की लॉकर तोड़कर दो लाख 40 हजार रुपये नकद, सात लाख कीमत के सोने और साठ हजार कीमत के चांदी के जेवरात चुरा ले गए हैं।
करीब ढाई बजे बदमाश घर से निकले, तभी भाई ने उन्हें चोरी की सूचना दी। कोतवाल आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।
खागा। गल्ला कारोबारी के घर से शनिवार रात करीब 10 लाख का माल बदमाश चोरी कर ले गए। असलहाधारी बदमाशों को देखकर घर में मौजूद कारोबारी का दिव्यांग भाई सहम गया। वह जान बचाकर पूरी रात एक कमरे में छिपा रहा। परिवार के लोग रविवार सुबह लौटे और पुलिस को जानकारी दी।
कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार निवासी भरतलाल केशरवानी गल्ला मंडी में कारोबार करते हैं। उनका मसाला पिसाई का कारखाना भी है। भरत लाल ने बताया कि पारिवारिक भाई की शादी में शामिल होने वह परिवार समेत कौशांबी के चायल गए थे।
घर में उनका दिव्यांग बड़ा भाई मिथुन उर्फ मदन अकेले था। करीब रात 11 बजे मिथुन ने खिड़की से छह-सात बदमाशों को घर में छत के रास्ते से आते देखा। उनके हाथों में असलहे थे।
यह देखकर भाई दहशत में आ गया। वह अपने कमरे में छिपकर बैठा रहा। बदमाश उसके कमरे में पहुंचे। दो अलमारियों की लॉकर तोड़कर दो लाख 40 हजार रुपये नकद, सात लाख कीमत के सोने और साठ हजार कीमत के चांदी के जेवरात चुरा ले गए हैं।
करीब ढाई बजे बदमाश घर से निकले, तभी भाई ने उन्हें चोरी की सूचना दी। कोतवाल आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।