{"_id":"617303fd83448f0acd54a032","slug":"fathepur-news-raid-on-raw-liquor-bases-nine-sued-fatehpur-news-knp6596542183","type":"story","status":"publish","title_hn":"कच्ची शराब के ठिकानों पर छापामारी नौ पर मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कच्ची शराब के ठिकानों पर छापामारी नौ पर मुकदमा
विज्ञापन


फतेहपुर। त्योहार पर अवैध शराब की बिक्री रोकथाम अभियान के तहत शुक्रवार को कच्ची शराब के ठिकानों पर आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। ड्रोन कैमरे से टीमों ने पहले अड्डों को चिह्नित किया। इसके बाद धरपकड़ की गई।
कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर में आबकारी निरीक्षक रॉबिन आर्या और लोधीगंज चौकी इंचार्ज उमाशंकर यादव की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। ड्रोन कैमरे से जंगल में धधक रही दो शराब भट्ठियां पकड़ी।
भट्ठियों को नष्ट कराया गया। यहां 60 लीटर कच्ची शराब और 400 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से मुलुकराज को पकड़ा। वहीं शंकर और उसकी पत्नी भाग निकले।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, जहानाबाद थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा नोनारा में थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल और आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर की संयुक्त टीम ने दबिश दी।
यहां 230 लीटर कच्ची शराब बरामद होने के साथ ही 12 क्विंटल लहन नष्ट किया गया। पुलिस ने नोनारा गांव के आरोपियों अनिल कुमार, दिलीप कुमार, सर्वेंद्र कुमार, छोटेलाल, बाबू, चंद्रबहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर में आबकारी निरीक्षक रॉबिन आर्या और लोधीगंज चौकी इंचार्ज उमाशंकर यादव की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। ड्रोन कैमरे से जंगल में धधक रही दो शराब भट्ठियां पकड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भट्ठियों को नष्ट कराया गया। यहां 60 लीटर कच्ची शराब और 400 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से मुलुकराज को पकड़ा। वहीं शंकर और उसकी पत्नी भाग निकले।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, जहानाबाद थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा नोनारा में थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल और आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर की संयुक्त टीम ने दबिश दी।
यहां 230 लीटर कच्ची शराब बरामद होने के साथ ही 12 क्विंटल लहन नष्ट किया गया। पुलिस ने नोनारा गांव के आरोपियों अनिल कुमार, दिलीप कुमार, सर्वेंद्र कुमार, छोटेलाल, बाबू, चंद्रबहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।