{"_id":"696fdb2f9a0e87422402a18c","slug":"the-revenue-team-measured-the-land-of-the-religious-place-on-the-second-day-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147881-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: धार्मिक स्थल जमीन की राजस्व टीम ने दूसरे दिन की पैमाइश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: धार्मिक स्थल जमीन की राजस्व टीम ने दूसरे दिन की पैमाइश
विज्ञापन
फोटो-22-भूमि पर पैमाइश करती टीम। संवाद
विज्ञापन
हसवा। कस्बे के चौधराना मोहल्ला स्थित धार्मिक स्थल से जुड़ी जमीन की दूसरे दिन भी पैमाइश की गई। राजस्व विभाग की चार सदस्यीय टीम ने देर शाम तक गाटा संख्या की नापजोख की। इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
राजस्व विभाग से दो कानूनगो और दो लेखपालों ने संयुक्त रूप से गाटा संख्या 1077, 1078 और 1800 की नाप की। टीम ने नक्शों और अभिलेखों के आधार पर जमीन की स्थिति का मिलान किया। टीम के मुताबिक नाप होने के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। बता दें कि शनिवार को बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और धार्मिक स्थल को शिव मंदिर होने का दावा किया था। इसके बाद मामला प्रशासन के संज्ञान में आया और राजस्व विभाग को नाप करने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार को नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई भी मौके पर पहुंची थी और माैका-मुआयना कर पैमाइश करने का आदेश किया था।
भाजपा नेता पर मकबरा की जमीन कब्जाने का आरोप
कस्बे में स्थित एक धार्मिक स्थल की जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कस्बे के एक भाजपा नेता पर मकबरा की जमीन हड़पने और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। मकबरा के मुतवल्ली जौन असगर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
मुतवल्ली जौन असगर का आरोप है कि कस्बे के भाजपा नेता ने मकबरा की पुरानी और वैध जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि सोमवार को धार्मिक स्थल पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में नाप कराई थी। नाप के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष के निजी सचिव रहे हैं। साथ ही पूर्व में हसवा मंडल के पदाधिकारी भी रह चुके हैं।
मुतवल्ली ने बताया कि मकबरा की जमीन से जुड़े दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। दबाव बनाकर जमीन मंदिर की होने का दावा किया जा रहा है। भाजपा नेता ने बताया कि मौके पर पुराना शिवमंदिर है जिसकी भूमि पर अवैध कब्जा है। संगठन की ओर से शिकायत की गई थी। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नाप से संबंधित रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Trending Videos
राजस्व विभाग से दो कानूनगो और दो लेखपालों ने संयुक्त रूप से गाटा संख्या 1077, 1078 और 1800 की नाप की। टीम ने नक्शों और अभिलेखों के आधार पर जमीन की स्थिति का मिलान किया। टीम के मुताबिक नाप होने के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। बता दें कि शनिवार को बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और धार्मिक स्थल को शिव मंदिर होने का दावा किया था। इसके बाद मामला प्रशासन के संज्ञान में आया और राजस्व विभाग को नाप करने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार को नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई भी मौके पर पहुंची थी और माैका-मुआयना कर पैमाइश करने का आदेश किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा नेता पर मकबरा की जमीन कब्जाने का आरोप
कस्बे में स्थित एक धार्मिक स्थल की जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कस्बे के एक भाजपा नेता पर मकबरा की जमीन हड़पने और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। मकबरा के मुतवल्ली जौन असगर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
मुतवल्ली जौन असगर का आरोप है कि कस्बे के भाजपा नेता ने मकबरा की पुरानी और वैध जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि सोमवार को धार्मिक स्थल पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में नाप कराई थी। नाप के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष के निजी सचिव रहे हैं। साथ ही पूर्व में हसवा मंडल के पदाधिकारी भी रह चुके हैं।
मुतवल्ली ने बताया कि मकबरा की जमीन से जुड़े दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। दबाव बनाकर जमीन मंदिर की होने का दावा किया जा रहा है। भाजपा नेता ने बताया कि मौके पर पुराना शिवमंदिर है जिसकी भूमि पर अवैध कब्जा है। संगठन की ओर से शिकायत की गई थी। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नाप से संबंधित रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
