{"_id":"696fdd943651b902950dffef","slug":"uproar-erupts-over-allegations-of-irregularities-in-up-bar-council-elections-fatehpur-news-c-12-1-knp1014-1401484-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: यूपी बार काैंसिल चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: यूपी बार काैंसिल चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा
विज्ञापन
फोटो-35-मतदाता कक्ष के बाहर मौजूद पुलिस बल। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश बार काैंसिल चुनाव के दौरान मतदान में गड़बड़ी के आरोप लगाकर अधिवक्ताओं ने मंगलवार शाम को जमकर हंगामा किया। चुनाव अधिकारी की ओर से मतपत्रों की संख्या में अचानक वृद्धि बताए जाने के बाद अधिवक्ताओं का आक्रोश भड़क उठा।
इस घटनाक्रम के बाद सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पोलिंग बूथ को सील कर दिया गया जिसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ। कुछ प्रत्याशी और अधिवक्ता संघ पदाधिकारी जिला जज से वार्ता करने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने चुनाव रद्द कर दोबारा मतदान कराने की मांग की।
उत्तर प्रदेश बार काैंसिल के द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। सिविल न्यायालय परिसर में बनाए गए पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 10:30 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम को मतदान समाप्त होने के बाद जब चुनाव अधिकारी ने मतपत्रों की गिनती की तो स्थिति बिगड़ने लगी।
सदस्य पद के प्रत्याशी प्रभात मिश्रा ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी ने पहले शाम पांच बजे मतपत्रों की संख्या 462 बताई लेकिन पांच मिनट बाद ही यह संख्या बढ़कर 700 हो गई। इस विसंगति पर प्रत्याशी और चुनाव अधिकारी के बीच तीखी कहासुनी हुई।
अधिवक्ताओं ने मतपत्रों की संख्या में अचानक हुई इस वृद्धि को मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी का स्पष्ट संकेत बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा, सदर कोतवाल तारकेश्वर राय और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिवक्ता प्रभात मिश्रा के अनुसार जिला जज के हस्तक्षेप के बाद पोलिंग बूथ को सील कर दिया गया।
इसके बाद कुछ प्रत्याशी और अधिवक्ता जिला जज से बातचीत करने के लिए पहुंचे। बैलेट पेपर की सीलिंग प्रक्रिया को लेकर चुनाव अधिकारी न्यायमूर्ति के साथ देर रात तक चर्चा जारी रही। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे ने बताया कि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। हालांकि उनके अनुसार मतदान में किसी बड़ी गड़बड़ी की संभावना नहीं है। मतदान प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रहेगी।
झोला लाने वाले युवक को पकड़ा, गड़बड़ी का लगाया आरोप
बार काैंसिल चुनाव में प्रत्याशी अनुज दीक्षित और प्रभात मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक युवक तीन झोले लेकर मतदान केंद्र पर आया था जिसमें मतपत्र भरे हुए थे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि इसी युवक के माध्यम से मतपत्रों को झोलों में भरकर लाया गया और फिर उन्हें मतपेटी में डाल दिया गया। मतदान प्रक्रिया के दौरान कुछ प्रत्याशियों और अधिवक्ताओं ने उस युवक को पकड़ लिया। उससे पूछताछ भी की गई। दोनों प्रत्याशियों ने बार काउंसिल चुनाव में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए चुनाव को रद्द कर दोबारा मतदान कराने की मांग की है। कहा कि यह सब सुनियोजित तरीके से मतदान में गड़बड़ी कराने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था।
खागा में भी हुआ मतदान, 130 मतदाताओं ने डाले मत
खागा। खागा क्षेत्र में भी बार काैंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए मतदान हुआ। दो दिवसीय चुनाव में अधिवक्ता सदस्यों को चुना जाएगा। मंगलवार को मतदान के पहले दिन कुल 357 मतदाताओं में से 130 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। खागा कचहरी के न्यायालय कैंपस में पीठासीन अधिकारी एसीजेएम फतेहपुर मोहम्मद साजिद (द्वितीय) की देखरेख में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान पांच बजे तक चला। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि मतदान समाप्ति तक 130 मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान के लिए चार बूथ बनाए गए थे और मतपेटी को सील कर दिया गया है। (संवाद)
Trending Videos
इस घटनाक्रम के बाद सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पोलिंग बूथ को सील कर दिया गया जिसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ। कुछ प्रत्याशी और अधिवक्ता संघ पदाधिकारी जिला जज से वार्ता करने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने चुनाव रद्द कर दोबारा मतदान कराने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश बार काैंसिल के द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। सिविल न्यायालय परिसर में बनाए गए पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 10:30 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम को मतदान समाप्त होने के बाद जब चुनाव अधिकारी ने मतपत्रों की गिनती की तो स्थिति बिगड़ने लगी।
सदस्य पद के प्रत्याशी प्रभात मिश्रा ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी ने पहले शाम पांच बजे मतपत्रों की संख्या 462 बताई लेकिन पांच मिनट बाद ही यह संख्या बढ़कर 700 हो गई। इस विसंगति पर प्रत्याशी और चुनाव अधिकारी के बीच तीखी कहासुनी हुई।
अधिवक्ताओं ने मतपत्रों की संख्या में अचानक हुई इस वृद्धि को मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी का स्पष्ट संकेत बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा, सदर कोतवाल तारकेश्वर राय और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिवक्ता प्रभात मिश्रा के अनुसार जिला जज के हस्तक्षेप के बाद पोलिंग बूथ को सील कर दिया गया।
इसके बाद कुछ प्रत्याशी और अधिवक्ता जिला जज से बातचीत करने के लिए पहुंचे। बैलेट पेपर की सीलिंग प्रक्रिया को लेकर चुनाव अधिकारी न्यायमूर्ति के साथ देर रात तक चर्चा जारी रही। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे ने बताया कि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। हालांकि उनके अनुसार मतदान में किसी बड़ी गड़बड़ी की संभावना नहीं है। मतदान प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रहेगी।
झोला लाने वाले युवक को पकड़ा, गड़बड़ी का लगाया आरोप
बार काैंसिल चुनाव में प्रत्याशी अनुज दीक्षित और प्रभात मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक युवक तीन झोले लेकर मतदान केंद्र पर आया था जिसमें मतपत्र भरे हुए थे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि इसी युवक के माध्यम से मतपत्रों को झोलों में भरकर लाया गया और फिर उन्हें मतपेटी में डाल दिया गया। मतदान प्रक्रिया के दौरान कुछ प्रत्याशियों और अधिवक्ताओं ने उस युवक को पकड़ लिया। उससे पूछताछ भी की गई। दोनों प्रत्याशियों ने बार काउंसिल चुनाव में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए चुनाव को रद्द कर दोबारा मतदान कराने की मांग की है। कहा कि यह सब सुनियोजित तरीके से मतदान में गड़बड़ी कराने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था।
खागा में भी हुआ मतदान, 130 मतदाताओं ने डाले मत
खागा। खागा क्षेत्र में भी बार काैंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए मतदान हुआ। दो दिवसीय चुनाव में अधिवक्ता सदस्यों को चुना जाएगा। मंगलवार को मतदान के पहले दिन कुल 357 मतदाताओं में से 130 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। खागा कचहरी के न्यायालय कैंपस में पीठासीन अधिकारी एसीजेएम फतेहपुर मोहम्मद साजिद (द्वितीय) की देखरेख में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान पांच बजे तक चला। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि मतदान समाप्ति तक 130 मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान के लिए चार बूथ बनाए गए थे और मतपेटी को सील कर दिया गया है। (संवाद)

फोटो-35-मतदाता कक्ष के बाहर मौजूद पुलिस बल। संवाद
