{"_id":"696fdc4a1edbc121e6079349","slug":"ananya-yamini-were-the-winners-in-the-race-and-sarvagya-singh-was-the-winner-in-javelin-throw-fatehpur-news-c-217-1-srv1001-147902-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: दौड़ में अनन्या, यामिनी तथा जैवलिन थ्रो में सर्वज्ञा सिंह रहीं अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: दौड़ में अनन्या, यामिनी तथा जैवलिन थ्रो में सर्वज्ञा सिंह रहीं अव्वल
विज्ञापन
फोटो-30-प्रमाण पत्र के साथ मौजूद विजेता व जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
फतेहपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम शांति नगर में मंगलवार को जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से अस्मिता-खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग 2025-26 का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। दौड़ में अनन्या, यामिनी तथा जैवलिन थ्रो में सर्वज्ञा सिंह अव्वल रहीं।
शुभारंभ क्रीड़ा अधिकारी संजय कुमार भारती ने किया। उन्होंने छात्राओं को खेलों में निरंतर भाग लेने तथा अनुशासन के साथ अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों की अंडर-14 वर्ग में 41 बालिकाएं तथा अंडर-16 वर्ग में 58 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में अनन्या सिंह प्रथम, वैष्णवी द्वितीय व दिव्यांशी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। 600 मीटर में अनन्या सिंह प्रथम, दिव्यांशी सिंह द्वितीय तथा रिचांशी तृतीय स्थान पर रहीं।
लॉन्ग जंप में श्रेया सिंह प्रथम, अंशिका पटेल द्वितीय, पूजा तृतीय, शॉट पुट (1 किलो, बैक थ्रो) में नांशी यादव प्रथम, वर्तिका सिंह द्वितीय व सोनाली तृतीय, किड्स जैवलिन थ्रो में वर्तिका सिंह प्रथम, नांशी यादव द्वितीय व अंशिका पटेल तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर-16 बालिका वर्ग की 60 मीटर दाैड़ में यामिनी पटेल प्रथम, पलक द्वितीय व रचना तृतीय स्थान पर रहीं। 600 मीटर में मीना देवी प्रथम, रचना द्वितीय व स्मिता तृतीय स्थान पर रही। लॉन्ग जंप (5 मीटर एप्रोच) में मीना देवी प्रथम, पलक द्वितीय व नव्या गुप्ता तृतीय, शॉट पुट (3 किलो, बैक थ्रो) में यामिनी पटेल प्रथम, कंचन द्वितीय, अंशिका तृतीय स्थान पर रही।
जैवलिन थ्रो (500 ग्राम) में सर्वज्ञा सिंह प्रथम, कंचन द्वितीय, कविमा जहरा हसनैनी तृतीय स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो (1 किलो) में कविमा जहरा हसनैनी प्रथम, सोनाली द्वितीय व अंशिका तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने पदक व प्रमाणपत्र दिए। यहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव सीमा चौहान, शिव प्रताप सिंह, सचिव पीके श्रीवास्तव, दिलीप सिंह आदि रहे।
Trending Videos
शुभारंभ क्रीड़ा अधिकारी संजय कुमार भारती ने किया। उन्होंने छात्राओं को खेलों में निरंतर भाग लेने तथा अनुशासन के साथ अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों की अंडर-14 वर्ग में 41 बालिकाएं तथा अंडर-16 वर्ग में 58 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में अनन्या सिंह प्रथम, वैष्णवी द्वितीय व दिव्यांशी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। 600 मीटर में अनन्या सिंह प्रथम, दिव्यांशी सिंह द्वितीय तथा रिचांशी तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लॉन्ग जंप में श्रेया सिंह प्रथम, अंशिका पटेल द्वितीय, पूजा तृतीय, शॉट पुट (1 किलो, बैक थ्रो) में नांशी यादव प्रथम, वर्तिका सिंह द्वितीय व सोनाली तृतीय, किड्स जैवलिन थ्रो में वर्तिका सिंह प्रथम, नांशी यादव द्वितीय व अंशिका पटेल तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर-16 बालिका वर्ग की 60 मीटर दाैड़ में यामिनी पटेल प्रथम, पलक द्वितीय व रचना तृतीय स्थान पर रहीं। 600 मीटर में मीना देवी प्रथम, रचना द्वितीय व स्मिता तृतीय स्थान पर रही। लॉन्ग जंप (5 मीटर एप्रोच) में मीना देवी प्रथम, पलक द्वितीय व नव्या गुप्ता तृतीय, शॉट पुट (3 किलो, बैक थ्रो) में यामिनी पटेल प्रथम, कंचन द्वितीय, अंशिका तृतीय स्थान पर रही।
जैवलिन थ्रो (500 ग्राम) में सर्वज्ञा सिंह प्रथम, कंचन द्वितीय, कविमा जहरा हसनैनी तृतीय स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो (1 किलो) में कविमा जहरा हसनैनी प्रथम, सोनाली द्वितीय व अंशिका तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने पदक व प्रमाणपत्र दिए। यहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव सीमा चौहान, शिव प्रताप सिंह, सचिव पीके श्रीवास्तव, दिलीप सिंह आदि रहे।
