{"_id":"6973c6e4ddaf7374a106de9a","slug":"firefighters-conducted-a-mock-drill-in-the-dark-to-test-their-preparedness-fatehpur-news-c-217-1-fth1015-148109-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: अंधेरे में दमकल कर्मियों ने मॉक ड्रिल कर परखीं तैयारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: अंधेरे में दमकल कर्मियों ने मॉक ड्रिल कर परखीं तैयारियां
विज्ञापन
फोटो-40-राजकीय इंटर कालेज में रात को मॉकड्रिल करते दमकल कर्मी। स्रोत सूचना
विज्ञापन
फतेहपुर। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शाम छह बजे से साढ़े छह बजे तक ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आपात स्थिति में राहत व बचाव कार्य कैसे किए जाएं इसका दमकल कर्मियों ने अभ्यास किया।
एडीएम अविनाश त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित मॉक ड्रिल में दो मिनट तक सायरन बजने के बाद पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। इससे ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हुई। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमले के दौरान नागरिक सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों का परीक्षण करना था।
संयुक्त मॉक ड्रिल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, नगर निकाय, होमगार्ड्स, एनसीसी, स्काउट गाइड, अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, रेडक्रॉस सोसायटी, नागरिक सुरक्षा और आपदा मित्रों ने सक्रिय सहभागिता की।
शाम 6:30 बजे ऑल क्लियर सायरन बजने के साथ ही ब्लैकआउट समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, एफएसओ दीपक कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
एडीएम अविनाश त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित मॉक ड्रिल में दो मिनट तक सायरन बजने के बाद पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। इससे ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हुई। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमले के दौरान नागरिक सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों का परीक्षण करना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
संयुक्त मॉक ड्रिल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, नगर निकाय, होमगार्ड्स, एनसीसी, स्काउट गाइड, अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, रेडक्रॉस सोसायटी, नागरिक सुरक्षा और आपदा मित्रों ने सक्रिय सहभागिता की।
शाम 6:30 बजे ऑल क्लियर सायरन बजने के साथ ही ब्लैकआउट समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, एफएसओ दीपक कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

फोटो-40-राजकीय इंटर कालेज में रात को मॉकड्रिल करते दमकल कर्मी। स्रोत सूचना
