फतेहपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को त्रिदिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस के तहत युवा दिवस का संदेश देते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान और जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें निरंकारी स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। स्टेडियम की टीम 25 अंकों के साथ उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता टीमों को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का संचालन जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती ने किया। प्रतियोगिता के समापन के बाद राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में एथलेटिक्स कोच आरिफ खान, खेलो इंडिया एथलेटिक्स कोच जितेंद्र यादव, हैंडबॉल कोच मोहित यादव, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी शुभम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

फोटो-14- कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती छात्राएं। स्रोत स्वयं