जाफरगंज। खजुहा विकासखंड के गंगौली गांव में आयोजित शहीद सूबेदार मेजर बलवीर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खोटिला और गंगौली के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में खोटिला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शील्ड पर कब्जा जमाया।
फाइनल में गंगौली ने टॉस जीतकर खोटिला को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खोटिला ने निर्धारित 16 ओवर में 174 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गंगौली की टीम 97 रनों पर ऑल आउट हो गई। खोटिला ने मैच जीतकर टूर्नामेंट की विजेता टीम बनने का गौरव हासिल किया।
मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अजय राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने विपक्षी टीम के पांच विकेट लिए। वहीं शिवम सिंह को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
आयोजक संदीप सिंह ने विजेता टीम खोटिला के कप्तान पवन सिंह को 21 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता गंगौली के कप्तान शत्रुघ्न को 11 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता लक्ष्मी सिंह, वीरेंद्र यादव, बलराम सिंह सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

फोटो-30-गगौली में आयोजित टूर्नामेंट में विजेता टीम खोटिला को ट्राफी देते टूर्नामेंट आयोजक संदीप