{"_id":"6928a72e2c3035768b086515","slug":"mother-and-son-were-beaten-up-after-entering-the-house-neighbours-were-attacked-in-defense-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-144653-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: घर में घुसकर मां-बेटे को पीटा, बचाव में पड़ोसियों पर हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: घर में घुसकर मां-बेटे को पीटा, बचाव में पड़ोसियों पर हमला
विज्ञापन
विज्ञापन
खखरेरू। थाना क्षेत्र के कस्बा में बुधवार रात मामूली विवाद पर घर में घुसकर एक पक्ष ने मां-बेटे को पीट दिया। बचाव में पड़ोसियों को भी हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसे बाद में लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
मोहल्ला निवासी शकीना बानो ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बेटे अबदुल्ला के के साथ बुधवार शाम घर पर बैठी थीं। अचानक 10 से 12 लोग तमंचा, लाठी डंडा लेकर घर में घुस आए और बिना किसी बातचीत के मारपीट करने लगे।
हमले में मां-बेटा घायल हो गए। पड़ोसी जैद व अन्य के साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
किसान को पीटने में चार पर प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के बगहा मजरे सरकंडी गांव में खेत के बंटवारे के विवाद में किसान को पीटकर चार लोगों ने घायल कर दिया। गांव निवासी राममूरत ने बताया कि वह बुधवार शाम को खेत गया था। बंटवारे के पुराने विवाद को लेकर सगे भाई मगनपाल, मुकेश, विजयपाल और चुन्नी खेत पर पहुंचे और पीटने लगे। थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। (संवाद)
Trending Videos
मोहल्ला निवासी शकीना बानो ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बेटे अबदुल्ला के के साथ बुधवार शाम घर पर बैठी थीं। अचानक 10 से 12 लोग तमंचा, लाठी डंडा लेकर घर में घुस आए और बिना किसी बातचीत के मारपीट करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमले में मां-बेटा घायल हो गए। पड़ोसी जैद व अन्य के साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
किसान को पीटने में चार पर प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के बगहा मजरे सरकंडी गांव में खेत के बंटवारे के विवाद में किसान को पीटकर चार लोगों ने घायल कर दिया। गांव निवासी राममूरत ने बताया कि वह बुधवार शाम को खेत गया था। बंटवारे के पुराने विवाद को लेकर सगे भाई मगनपाल, मुकेश, विजयपाल और चुन्नी खेत पर पहुंचे और पीटने लगे। थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। (संवाद)