{"_id":"6928a60f07fda9ef100d9fee","slug":"rs-940-lakh-stolen-from-tower-watchmans-room-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-144625-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: टावर चौकीदार के कमरे से 9.40 लाख की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: टावर चौकीदार के कमरे से 9.40 लाख की चोरी
विज्ञापन
फोटो-13-चैनर का टूटा ताला। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। बिंदकी थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित बीएसएनएल टावर में चौकीदार के कमरे और चैनल का ताला तोड़कर चोरों ने 9.40 लाख रुपये का सामान पार कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सुजान सिंह रावतपुर मोड़ शुक्ला नगर के बीएसएनएल टावर में चौकीदारी करते हैं। उनका परिवार गांव में रहता है। चौकीदार अपने साथ दूध का भी व्यवसाय करते हैं। बुधवार शाम वह दूध सप्लाई के काम के लिए फैक्टरी गए थे।
रात करीब आठ बजे टावर लौटने पर उन्होंने देखा कि टावर के मुख्य गेट का ताला टूटा था। उनके कमरे की अलमारी और अटैची खुली पड़ी थी।चौकीदार ने बताया कि चोर दो लाख 40 हजार रुपये नकद और करीब सात लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा ले गए।
गहने में सोने की झुमकी, बाला और पायल शामिल हैं। जो उन्होंने बेटे की शादी के लिए बनवाए थे। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है।
क्षेत्र में हाल ही में हुई बड़ी चोरी की घटनाएं
22 नवंबर : सगुनापुर और शिवराजपुर गांवों से दो घरों से दो लाख रुपये की चोरी।
24 नवंबर : औंग के दो घरों से 14 लाख रुपये की चोरी।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सुजान सिंह रावतपुर मोड़ शुक्ला नगर के बीएसएनएल टावर में चौकीदारी करते हैं। उनका परिवार गांव में रहता है। चौकीदार अपने साथ दूध का भी व्यवसाय करते हैं। बुधवार शाम वह दूध सप्लाई के काम के लिए फैक्टरी गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात करीब आठ बजे टावर लौटने पर उन्होंने देखा कि टावर के मुख्य गेट का ताला टूटा था। उनके कमरे की अलमारी और अटैची खुली पड़ी थी।चौकीदार ने बताया कि चोर दो लाख 40 हजार रुपये नकद और करीब सात लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा ले गए।
गहने में सोने की झुमकी, बाला और पायल शामिल हैं। जो उन्होंने बेटे की शादी के लिए बनवाए थे। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है।
क्षेत्र में हाल ही में हुई बड़ी चोरी की घटनाएं
22 नवंबर : सगुनापुर और शिवराजपुर गांवों से दो घरों से दो लाख रुपये की चोरी।
24 नवंबर : औंग के दो घरों से 14 लाख रुपये की चोरी।

फोटो-13-चैनर का टूटा ताला। संवाद

फोटो-13-चैनर का टूटा ताला। संवाद