फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब स्थित आरएस एक्सेल इंग्लिश अकादमी स्कूल में क्रीड़ा भारती की जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक शिव शंकर, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण अवॉर्डी रविकांत मिश्रा और क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष मयूर गुप्ता ने खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
बालक वर्ग में प्रथम स्थान शैडो वॉरियर बिंदकी, द्वितीय सेट जेवियर्स स्कूल और तृतीय शैडो वॉरियर फतेहपुर रहा। बालिका वर्ग में प्रथम शैडो वॉरियर, द्वितीय आर एस एक्सेल इंग्लिश अकादमी और तृतीय बाल भारती सेट मेरी स्कूल चौडगरा रही।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। क्रीड़ा भारती पूरे भारत में 19 लाख से अधिक खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों का समूह है। इस मौके पर नीतू कटिहार, स्वरूप राज सिंह जूली, गौरव गुप्ता, आदित्यांश, आरिफ, सूरज, अभिषेक और रामेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

फोटो-30-खेल प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे। स्रोत अयोजक