{"_id":"5ff36a808ebc3e3d527c80fd","slug":"send-the-purchased-paddy-to-the-mills-within-two-days-fatehpur-news-knp60401578","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीएम ने किया धान खरीद का औचक निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीएम ने किया धान खरीद का औचक निरीक्षण
विज्ञापन
धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करती जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे
- फोटो : FATEHPUR
विज्ञापन
फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने सोमवार को विपणन शाखा के राजकीय धान क्रय केंद्र मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया। यहां डीएम ने निर्देश दिए कि अभी तक जितनी धान खरीद हो चुकी है उसे दो दिन के अंदर मिलों को भेज दिया जाए।
केंद्र प्रभारी ने बताया कि कम से कम प्रतिदिन 350 क्विंटल धान की तौल की जाती है। निरीक्षण के दौरान बैरमपुर के किसान सुरेश पुत्र सूर्यबली के धान की तौल की जा रही थी।
जिनकी खसरा, खतौनी से मिलान किया गया, जो सही पाया गया। क्रय केंद्र में अब तक कुल 28317 क्विंटल धान की खरीद 494 किसानों से की गई है और 22624 क्विंटल धान मिल को भेजा गया है एवं 23 लाट (6670 क्विंटल) सीएमआर भेजा गया है।
19 लाट (5390 क्विंटल) की बिलिंग कर दी गई है। केंद्र में धान क्रय का लक्ष्य चालीस हजार क्विंटल है। स्टोर में बोरो की पर्याप्त उपलब्धता थी।
डीएम ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि केंद्र में तौल किए गए धान को दो दिन के अंदर मिलों में भिजवाना सुनिश्चित करें। डीएम ने निरीक्षण पंजिका, धान खरीद, टोकन रजिस्टर, धान स्टाक रजिस्टर भी देखा। इस दौरान खाद्य विपणन अधिकारी, केंद्र प्रभारी सहित किसान उपस्थित रहें।
फतेहपुर। ठंड में गोशालाओं के संचालन और उनमें मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए सोमवार को डीएम ने गोशालाओं की व्यवस्था की समीक्षा की।
डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि जिले में एक स्थायी व 27 अस्थायी गोशाला है। दो स्थायी गोशाला निर्माणाधीन हैं।
इस पर डीएम ने निर्माणाधीन गोशालाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गोशालाओं में आए हुए नए पशुओं को अपडेट कराएं। गांवों में किसानों के पशुओं की टैगिंग अवशेष है, उसमें तेजी लाकर टैगिंग का कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने बीडीओ तेलियानी, ऐरायां एवं धाता को निर्देश दिए कि नई गोशाला निर्माण के लिए जगह चिह्नित करके निर्माण कराया जाए। जहां जगह चिह्नित हैं, वहां 15 दिन में काम शुरू कराएं। बैठक में सीवीओ डॉ.आरके शर्मा, समस्त बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
केंद्र प्रभारी ने बताया कि कम से कम प्रतिदिन 350 क्विंटल धान की तौल की जाती है। निरीक्षण के दौरान बैरमपुर के किसान सुरेश पुत्र सूर्यबली के धान की तौल की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिनकी खसरा, खतौनी से मिलान किया गया, जो सही पाया गया। क्रय केंद्र में अब तक कुल 28317 क्विंटल धान की खरीद 494 किसानों से की गई है और 22624 क्विंटल धान मिल को भेजा गया है एवं 23 लाट (6670 क्विंटल) सीएमआर भेजा गया है।
19 लाट (5390 क्विंटल) की बिलिंग कर दी गई है। केंद्र में धान क्रय का लक्ष्य चालीस हजार क्विंटल है। स्टोर में बोरो की पर्याप्त उपलब्धता थी।
डीएम ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि केंद्र में तौल किए गए धान को दो दिन के अंदर मिलों में भिजवाना सुनिश्चित करें। डीएम ने निरीक्षण पंजिका, धान खरीद, टोकन रजिस्टर, धान स्टाक रजिस्टर भी देखा। इस दौरान खाद्य विपणन अधिकारी, केंद्र प्रभारी सहित किसान उपस्थित रहें।
फतेहपुर। ठंड में गोशालाओं के संचालन और उनमें मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए सोमवार को डीएम ने गोशालाओं की व्यवस्था की समीक्षा की।
डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि जिले में एक स्थायी व 27 अस्थायी गोशाला है। दो स्थायी गोशाला निर्माणाधीन हैं।
इस पर डीएम ने निर्माणाधीन गोशालाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गोशालाओं में आए हुए नए पशुओं को अपडेट कराएं। गांवों में किसानों के पशुओं की टैगिंग अवशेष है, उसमें तेजी लाकर टैगिंग का कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने बीडीओ तेलियानी, ऐरायां एवं धाता को निर्देश दिए कि नई गोशाला निर्माण के लिए जगह चिह्नित करके निर्माण कराया जाए। जहां जगह चिह्नित हैं, वहां 15 दिन में काम शुरू कराएं। बैठक में सीवीओ डॉ.आरके शर्मा, समस्त बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
