{"_id":"6914d2e2fe864e883503b80f","slug":"sp-on-patrol-maudarwaja-police-station-head-found-resting-fatehpur-news-c-222-1-sknp1016-132623-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: एसपी गश्त पर, आराम फरमाते मिले मऊदरवाजा थानाध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: एसपी गश्त पर, आराम फरमाते मिले मऊदरवाजा थानाध्यक्ष
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार रात शहर में निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसिंग व्यवस्था की पोल खुल गई। लाल गेट, कोतवाली, चौक, तिकोना चौकी पर दरोगा सहित कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं मिला। वहीं मऊदरवाजा थाने में महिला हेल्प डेस्क के कक्ष में ताला और थानाध्यक्ष अपने आवास में आराम फरमाते मिले।
शहर में भ्रमण पर निकलीं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह देर रात रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचीं। वहां मौजूद दरोगा से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसपी ने जाम न लगने देने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी लालगेट पहुंचीं तो वहां कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी पर नहीं मिला। एसपी आगे बढ़ीं तो कोतवाली तिराहे, तिकोना चौकी व चौक पर कोई दरोगा या सिपाही मौजूद नहीं था। इसके बाद एसपी मऊदरवाजा थाने पहुंचीं। वहां का नजारा देखकर वह दंग रह गईं। थाने में महिला हेल्प डेस्क कक्ष में ताला लगा देख पहरेदार से पूछा कि किसकी ड्यूटी है। थानाध्यक्ष के भी मौजूद न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह अपने आवास से बाहर निकले। एसपी ने उन्हें देख फटकार लगाते हुए कहा कि यह समय ड्यूटी करने का है या आराम फरमाने का। इस पर थानाध्यक्ष की बोलती बंद हो गई। एसपी ने जिम्मेदारी से ड्यूटी करने और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।
Trending Videos
शहर में भ्रमण पर निकलीं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह देर रात रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचीं। वहां मौजूद दरोगा से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसपी ने जाम न लगने देने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी लालगेट पहुंचीं तो वहां कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी पर नहीं मिला। एसपी आगे बढ़ीं तो कोतवाली तिराहे, तिकोना चौकी व चौक पर कोई दरोगा या सिपाही मौजूद नहीं था। इसके बाद एसपी मऊदरवाजा थाने पहुंचीं। वहां का नजारा देखकर वह दंग रह गईं। थाने में महिला हेल्प डेस्क कक्ष में ताला लगा देख पहरेदार से पूछा कि किसकी ड्यूटी है। थानाध्यक्ष के भी मौजूद न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह अपने आवास से बाहर निकले। एसपी ने उन्हें देख फटकार लगाते हुए कहा कि यह समय ड्यूटी करने का है या आराम फरमाने का। इस पर थानाध्यक्ष की बोलती बंद हो गई। एसपी ने जिम्मेदारी से ड्यूटी करने और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।