{"_id":"696d27e92eceecb5830ef8ec","slug":"teenage-girl-dies-after-being-attacked-by-monkeys-another-jumps-from-rooftop-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147761-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: बंदरों के हमले से किशोरी की मौत, दूसरी छत से कूदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: बंदरों के हमले से किशोरी की मौत, दूसरी छत से कूदी
विज्ञापन
फोटो परिचय-38-निदा मोहानी। स्रोत परिजन
- फोटो : बहराइच के इंदिरा गांधी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी।
विज्ञापन
बिंदकी। कस्बे में बंदरों का आतंक रविवार को एक किशोरी की जान ले गया। दूसरी किशोरी जान बचाने के प्रयास में छत से कूदकर घायल हो गई। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद जिम्मेदार विभागों की लापरवाही सामने आ रही है।
कोतवाली क्षेत्र के बड़ाकुआं जहानपुर मोहल्ला निवासी मजहरूल मोहानी की 17 वर्षीय पुत्री निदा मोहानी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। वह अपनी ननिहाल मुगलाही मोहल्ला आई हुई थी और दो मंजिला मकान की छत पर बैठकर सेब खा रही थी।
इसी दौरान बंदरों का झुंड पहुंच गया। सेब छीनने के प्रयास में बंदरों ने उसे दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए भागते समय छत की फर्श पर फिसलकर वह सिर के बल गिर पड़ी। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। निदा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के लाहौरी मोहल्ले की है। यहां अशरफ की 12 वर्षीय पुत्री अनंता तीन मंजिला मकान की छत पर खड़ी थी। तभी बंदरों ने उसे दौड़ा लिया। जान बचाने के प्रयास में वह पड़ोसी के दो मंजिला मकान की छत पर कूद गई। इस दौरान उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। उसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दो जनवरी को जहानपुर मोहल्ले निवासी तीन वर्षीय सद्दाम बंदरों के दौड़ाने से छत से गिरकर घायल हो चुका है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद बंदरों से निजात के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
वन विभाग और नगर पालिका झाड़ते रहे पल्ला
कस्बे में बंदरों के बढ़ते आतंक से लोग परेशान हैं। कोई विभाग बंदरों की धरपकड़ के लिए आगे नहीं आ रहा है। वन विभाग के रेंजर रवींद्र सिंह ने बताया कि पालिका क्षेत्र में बंदर को पकड़ने और नियंत्रण की जिम्मेदारी नगर पालिका की है। वन विभाग की इसमें सीधी भूमिका नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र है तो ग्रामसभा और नगर क्षेत्र में स्थानीय निकाय को करवाई करनी चाहिए। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी चंद्रकृष्ण पांडेय ने जिम्मेदारी से इन्कार किया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के पास बंदर पकड़ने के लिए कोई संसाधन या टीम उपलब्ध नहीं है। यह कार्य वन विभाग के अंतर्गत आता है पालिका केवल सहयोग कर सकती है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के बड़ाकुआं जहानपुर मोहल्ला निवासी मजहरूल मोहानी की 17 वर्षीय पुत्री निदा मोहानी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। वह अपनी ननिहाल मुगलाही मोहल्ला आई हुई थी और दो मंजिला मकान की छत पर बैठकर सेब खा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान बंदरों का झुंड पहुंच गया। सेब छीनने के प्रयास में बंदरों ने उसे दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए भागते समय छत की फर्श पर फिसलकर वह सिर के बल गिर पड़ी। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। निदा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के लाहौरी मोहल्ले की है। यहां अशरफ की 12 वर्षीय पुत्री अनंता तीन मंजिला मकान की छत पर खड़ी थी। तभी बंदरों ने उसे दौड़ा लिया। जान बचाने के प्रयास में वह पड़ोसी के दो मंजिला मकान की छत पर कूद गई। इस दौरान उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। उसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दो जनवरी को जहानपुर मोहल्ले निवासी तीन वर्षीय सद्दाम बंदरों के दौड़ाने से छत से गिरकर घायल हो चुका है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद बंदरों से निजात के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
वन विभाग और नगर पालिका झाड़ते रहे पल्ला
कस्बे में बंदरों के बढ़ते आतंक से लोग परेशान हैं। कोई विभाग बंदरों की धरपकड़ के लिए आगे नहीं आ रहा है। वन विभाग के रेंजर रवींद्र सिंह ने बताया कि पालिका क्षेत्र में बंदर को पकड़ने और नियंत्रण की जिम्मेदारी नगर पालिका की है। वन विभाग की इसमें सीधी भूमिका नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र है तो ग्रामसभा और नगर क्षेत्र में स्थानीय निकाय को करवाई करनी चाहिए। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी चंद्रकृष्ण पांडेय ने जिम्मेदारी से इन्कार किया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के पास बंदर पकड़ने के लिए कोई संसाधन या टीम उपलब्ध नहीं है। यह कार्य वन विभाग के अंतर्गत आता है पालिका केवल सहयोग कर सकती है।

फोटो परिचय-38-निदा मोहानी। स्रोत परिजन- फोटो : बहराइच के इंदिरा गांधी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी।

फोटो परिचय-38-निदा मोहानी। स्रोत परिजन- फोटो : बहराइच के इंदिरा गांधी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी।
