{"_id":"69752700be34c9295d077b83","slug":"the-teams-of-jagatpur-kaushambi-eleven-and-mogrihapur-were-the-winners-fatehpur-news-c-217-1-srv1001-148154-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: जगतपुर, कौशाम्बी इलेवन और मोगरिहापुर की टीम रही विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: जगतपुर, कौशाम्बी इलेवन और मोगरिहापुर की टीम रही विजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
विजयीपुर। ब्लॉक के जगतपुर स्थित खेल मैदान में जेपीएल सीजन-थ्री के तहत शनिवार को तीन क्रिकेट मैच खेले गए। इसमें जगतपुर, कौशाम्बी इलेवन और मोगरिहापुर टीम विजेता रही। कौशाम्बी इलेवन के बल्लेबाजों ने मात्र छह ओवर में जीत दिलाई।
पहला मैच जगतपुर और लोधौरा के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी जगतपुर ने लोधौरा को आठ ओवर में 87 रन पर ऑल आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जगतपुर ने नौ ओवर में छह विकेट खोकर जीत दर्ज की।
दूसरा मैच कौशाम्बी इलेवन और खैरी के बीच हुआ। टॉस जीतकर फील्डिंग करने उतरी कौशाम्बी ने खैरी को 73 रन पर रोक दिया। टीम के शिवम और अयान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कौशाम्बी इलेवन ने छह ओवर में जीत हासिल की।
तीसरा मैच रारी और मोगरिहापुर के बीच हुआ। रारी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। मोगरिहापुर ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर दो विकेट से जीत हासिल की।
इस दौरान कौशाम्बी इलेवन के अयान को पूर्व प्रधान संजय सिंह ने गोल्ड मेडल और 501 रुपये से सम्मानित किया। मौके पर रामकृपाल सिंह, अंकित पटेल, ओझा सिंह, अमित मिश्रा, पंकज सिंह, रविराज सिंह, अनूप सिंह, मयंक सिंह सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला मैच जगतपुर और लोधौरा के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी जगतपुर ने लोधौरा को आठ ओवर में 87 रन पर ऑल आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जगतपुर ने नौ ओवर में छह विकेट खोकर जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच कौशाम्बी इलेवन और खैरी के बीच हुआ। टॉस जीतकर फील्डिंग करने उतरी कौशाम्बी ने खैरी को 73 रन पर रोक दिया। टीम के शिवम और अयान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कौशाम्बी इलेवन ने छह ओवर में जीत हासिल की।
तीसरा मैच रारी और मोगरिहापुर के बीच हुआ। रारी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। मोगरिहापुर ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर दो विकेट से जीत हासिल की।
इस दौरान कौशाम्बी इलेवन के अयान को पूर्व प्रधान संजय सिंह ने गोल्ड मेडल और 501 रुपये से सम्मानित किया। मौके पर रामकृपाल सिंह, अंकित पटेल, ओझा सिंह, अमित मिश्रा, पंकज सिंह, रविराज सिंह, अनूप सिंह, मयंक सिंह सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
