{"_id":"697526ba18d254603106392b","slug":"the-tube-well-motor-blew-up-leaving-a-population-of-10000-struggling-for-water-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-148114-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: नलकूप की मोटर फुंकी, 10 हजार की आबादी पानी के लिए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: नलकूप की मोटर फुंकी, 10 हजार की आबादी पानी के लिए परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
जहानाबाद। नगर पंचायत परिसर में लगे नलकूप नंबर दो की मोटर शुक्रवार शाम फुंकने से कस्बे में पानी का संकट खड़ा हो गया है। जलापूर्ति ठप होने के कारण लोग पानी के लिए हैंडपंप और सबमर्सिबल पर लाइन लगाने को मजबूर हैं।
नलकूप नंबर दो से मोहल्ला आंबेडकर नगर, चंद गली, बाजपेयी गली, सानी गढ़वा, सुंदरपुर कछेउरा सहित कई इलाकों में जलापूर्ति की जाती थी। मोटर खराब होने से इन मोहल्लों में सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है। इससे करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है।
चार माह पहले नलकूप नंबर एक स्थायी रूप से खराब हो चुका है। इसके बाद टंकी नलकूप नंबर दो से ही भरी जा रही थी और लोगों को दिन में केवल एक बार सुबह पानी मिल पा रहा था। अब इस नलकूप की मोटर भी फुंकने से स्थिति और गंभीर हो गई है।
अधिशासी अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि फुंकी हुई मोटर को निकालने का कार्य किया जा रहा है। प्रयास है कि शनिवार शाम या रविवार सुबह तक जलापूर्ति बहाल करा दी जाए।
Trending Videos
नलकूप नंबर दो से मोहल्ला आंबेडकर नगर, चंद गली, बाजपेयी गली, सानी गढ़वा, सुंदरपुर कछेउरा सहित कई इलाकों में जलापूर्ति की जाती थी। मोटर खराब होने से इन मोहल्लों में सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है। इससे करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार माह पहले नलकूप नंबर एक स्थायी रूप से खराब हो चुका है। इसके बाद टंकी नलकूप नंबर दो से ही भरी जा रही थी और लोगों को दिन में केवल एक बार सुबह पानी मिल पा रहा था। अब इस नलकूप की मोटर भी फुंकने से स्थिति और गंभीर हो गई है।
अधिशासी अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि फुंकी हुई मोटर को निकालने का कार्य किया जा रहा है। प्रयास है कि शनिवार शाम या रविवार सुबह तक जलापूर्ति बहाल करा दी जाए।
