{"_id":"696d27b472ea0fcaac0a136d","slug":"thousands-of-devotees-took-a-holy-dip-in-the-ganga-on-mauni-amavasya-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-147750-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: मौनी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: मौनी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
विज्ञापन
फोटो-27-ओम घाट में डुबकी लगाते श्रद्धालु। संवाद
- फोटो : बहराइच के इंदिरा गांधी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी।
विज्ञापन
हुसैनगंज। मौनी अमावस्या पर रविवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ जुटी। ओम गंगा घाट में भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा। दूर-दूर से लोग ई-रिक्शा, कार, बाइक और अन्य निजी साधनों से गंगा स्नान के लिए पहुंचे।
स्नान के बाद महिलाओं ने पुष्प, धूप और अक्षत से गंगा की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने ओम घाट पर स्थित महाकालेश्वर शिवलिंग में जलाभिषेक कर हर हर गंगे, हर हर महादेव के जयघोष से गंगा तट को गुंजायमान कर दिया।
ओम घाट भिटौरा पर भोर चार बजे से दोपहर तक डुबकी लगाने का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद महाकालेश्वर में जलाभिषेक किया। इसके अलावा बलखंडी घाट, पुराना पक्का घाट, नाव घाट, असनी, नरौली और रामचंद्रन घाट पर भी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान का पुण्य अर्जित किया। सुरक्षा के लिए ओम घाट पर एएसपी, सीओ सहित भारी पुलिसबल तैनात रहा।
मौनी अमावस्या पर पुलिस की रही चौकसी
मौनी अमावस्या पर हाईवे पर रूट डायवर्जन पॉइंट और गंगा घाटों पर पुलिस मुस्तैद रही। एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने हुसैनगंज ओम घाट का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात अफसरों और कर्मियों की ड्यूटी चेक की। सीओ खागा, सीओ सिटी ने क्षेत्र के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। सीओ सिटी गौरव शर्मा ने लखनऊ बाईपास और कल्यानपुर क्षेत्र में बक्सर मोड़ पर डायवर्जन ड्यूटी को चेक किया।
Trending Videos
स्नान के बाद महिलाओं ने पुष्प, धूप और अक्षत से गंगा की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने ओम घाट पर स्थित महाकालेश्वर शिवलिंग में जलाभिषेक कर हर हर गंगे, हर हर महादेव के जयघोष से गंगा तट को गुंजायमान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओम घाट भिटौरा पर भोर चार बजे से दोपहर तक डुबकी लगाने का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद महाकालेश्वर में जलाभिषेक किया। इसके अलावा बलखंडी घाट, पुराना पक्का घाट, नाव घाट, असनी, नरौली और रामचंद्रन घाट पर भी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान का पुण्य अर्जित किया। सुरक्षा के लिए ओम घाट पर एएसपी, सीओ सहित भारी पुलिसबल तैनात रहा।
मौनी अमावस्या पर पुलिस की रही चौकसी
मौनी अमावस्या पर हाईवे पर रूट डायवर्जन पॉइंट और गंगा घाटों पर पुलिस मुस्तैद रही। एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने हुसैनगंज ओम घाट का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात अफसरों और कर्मियों की ड्यूटी चेक की। सीओ खागा, सीओ सिटी ने क्षेत्र के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। सीओ सिटी गौरव शर्मा ने लखनऊ बाईपास और कल्यानपुर क्षेत्र में बक्सर मोड़ पर डायवर्जन ड्यूटी को चेक किया।

फोटो-27-ओम घाट में डुबकी लगाते श्रद्धालु। संवाद- फोटो : बहराइच के इंदिरा गांधी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी।
