{"_id":"6975265776adc21ff708bc21","slug":"two-teenagers-injured-after-being-hit-by-a-car-chasing-a-truck-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148161-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: ट्रक का पीछा करते कार की टक्कर से दो किशोर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: ट्रक का पीछा करते कार की टक्कर से दो किशोर घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
चौडगरा। ट्रक को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार की टक्कर से शनिवार को ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में दो किशोर घायल हो गए। चालक कार लेकर भाग निकला।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा में कार सवारों और ट्रक चालक के बीच ओवरटेक में विवाद कर रहे थे। पुलिस के सामने दोनों पक्षों में झड़प होने लगी। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर भागने लगा। तभी कार सवार ट्रक का पीछा कर उसे ओवरटेक करने लगे।
टोल प्लाजा के पास कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा सवार पिलखिनी गांव निवासी श्याम किशोर का पुत्र आलोक साहू व रामसजीवन का पुत्र अभिषेक कुमार ई-रिक्शा पलटने में दबकर घायल हो गए।
पीएचसी से आलोक साहू की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी चेक कर कार चालक की तलाश की जा रही है।
अनियंत्रित कार की टक्कर से पांच बाइकों में सवार सात घायल
बिंदकी में तेज रफ्तार कार ने पांच बाइक सवारों को शुक्रवार रात टक्कर मार दी। इससे सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र निवासी सुल्तान सिंह कार में जोनिहा जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के आंबेडकर चौराहे के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे कार अनियंत्रित हो गई। कार चालक ने करीब 50 मीटर के दायरे में पांच बाइकों को टक्कर मार दी।
हादसे में कोतवाली क्षेत्र के सुनहलाबाद निवासी शुभम त्रिपाठी (28), शशांक (17), जनता गांव निवासी रामू (32), स्टेट बैंक के सामने वाली गाली निवासी सुधीर तिवारी (32), जोगापुर महमूद गांव निवासी सौरभ शुक्ला (44), पुरानी बिंदकी निवासी सर्वर(40), क्षितिज सैनी (18) घायल हो गए।
सीएचसी से शुभम की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कार व चालक को पकड़ा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
दो ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटे
किशनपुर में अलग-अलग स्थानों में दो ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर शनिवार को पलट गए। हादसे में चालक घायल हो गए। बांदा कमासिन थाना क्षेत्र के पारा गांव का रहने वाला पप्पू घर बनवाने के लिए किशनपुर से ईंट ले ट्रैक्टर से जा रहा था। तुर्की पुल ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से कूद गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उधर, किशनपुर मंडी तिराहे के पास से मौरंग खाली करने के बाद नशे में चालक ट्रैक्टर लेकर खागा की ओर जा रहा था। पुलिस काॅलोनी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से पलट गया। हादसे में खागा का ट्रैक्टर चालक संजय घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक चालक नशे में था।
Trending Videos
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा में कार सवारों और ट्रक चालक के बीच ओवरटेक में विवाद कर रहे थे। पुलिस के सामने दोनों पक्षों में झड़प होने लगी। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर भागने लगा। तभी कार सवार ट्रक का पीछा कर उसे ओवरटेक करने लगे।
टोल प्लाजा के पास कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा सवार पिलखिनी गांव निवासी श्याम किशोर का पुत्र आलोक साहू व रामसजीवन का पुत्र अभिषेक कुमार ई-रिक्शा पलटने में दबकर घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएचसी से आलोक साहू की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी चेक कर कार चालक की तलाश की जा रही है।
अनियंत्रित कार की टक्कर से पांच बाइकों में सवार सात घायल
बिंदकी में तेज रफ्तार कार ने पांच बाइक सवारों को शुक्रवार रात टक्कर मार दी। इससे सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र निवासी सुल्तान सिंह कार में जोनिहा जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के आंबेडकर चौराहे के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे कार अनियंत्रित हो गई। कार चालक ने करीब 50 मीटर के दायरे में पांच बाइकों को टक्कर मार दी।
हादसे में कोतवाली क्षेत्र के सुनहलाबाद निवासी शुभम त्रिपाठी (28), शशांक (17), जनता गांव निवासी रामू (32), स्टेट बैंक के सामने वाली गाली निवासी सुधीर तिवारी (32), जोगापुर महमूद गांव निवासी सौरभ शुक्ला (44), पुरानी बिंदकी निवासी सर्वर(40), क्षितिज सैनी (18) घायल हो गए।
सीएचसी से शुभम की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कार व चालक को पकड़ा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
दो ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटे
किशनपुर में अलग-अलग स्थानों में दो ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर शनिवार को पलट गए। हादसे में चालक घायल हो गए। बांदा कमासिन थाना क्षेत्र के पारा गांव का रहने वाला पप्पू घर बनवाने के लिए किशनपुर से ईंट ले ट्रैक्टर से जा रहा था। तुर्की पुल ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से कूद गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उधर, किशनपुर मंडी तिराहे के पास से मौरंग खाली करने के बाद नशे में चालक ट्रैक्टर लेकर खागा की ओर जा रहा था। पुलिस काॅलोनी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से पलट गया। हादसे में खागा का ट्रैक्टर चालक संजय घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक चालक नशे में था।
