सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Fatehpur News ›   Youth dies in head-on collision between two bikes

Fatehpur News: आधी रात फिजाओं में गूंजा नव वर्ष मंगलमय का तराना

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:13 AM IST
विज्ञापन
Youth dies in head-on collision between two bikes
फोटो-23-तांबेश्वर मंदिर में शिव दर्शन को लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। नव वर्ष 2026 का स्वागत करने को आतुर युवाओं ने रात 12 बजे होटल और रेस्टोरेंटों में केक काटकर जश्न मनाया। डांस पार्टी में युवक-युवतियां जमकर थिरके और गले मिलकर एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। शहर के कई इलाकों में आतिशबाजी का भी आयोजन हुआ। इससे फिजाओं में नव वर्ष मंगलमय का तराना गूंजता रहा।
Trending Videos

पटेल नगर चौराहा, वर्मा चौराहा (अब अटल चौक), पत्थरकटा चौराहा, ज्वालागंज और सदर अस्पताल के आसपास के होटलों में युवाओं ने जोरदार जश्न मनाया। होटलों की छतों और विभिन्न चौराहों में भी आतिशबाजी का रंग छाया। नव वर्ष की पार्टी के बाद देर रात चौराहों पर लोगों की चहल-पहल देखी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

नव वर्ष का उत्सव बुधवार रात से शुरू होकर बृहस्पतिवार पूरे दिन चलता रहा। शाम होते ही शहर के होटल और रेस्टोरेंट फिर युवाओं से गुलजार रहे जिन्होंने उत्सव का आनंद लिया।

खाकी भी करती रही पहरेदारी
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के निर्देश पर बुधवार रात को पुलिस सतर्क रही। 12 बजे नव वर्ष का जश्न शुरू होने से लेकर लोगों के घर वापस जाने तक पुलिस सड़क पर तैनात रही।

नव वर्ष के पहले दिन जाम से जूझा शहर
नव वर्ष के पहले दिन बृहस्पतिवार को सुबह से लेकर शाम तक शहर के विभिन्न चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रही। शहर के आईटीआई रोड, अटल चौक के साथ ही ज्वालागंज इलाके में बार-बार जाम लगता रहा। सादीपुर चौराहे पर भी दोपहर के समय जाम लगा। ट्रैफिक इंचार्ज लालजी सविता ने बताया कि नव वर्ष पर लोग शुभकामनाएं देने के लिए वाहनों से निकले हैं। इससे सड़क पर भीड़ नजर आ रही है।

दो दिनों में एक करोड़ की शराब पी गए शौकीन
नव वर्ष पर इंजॉय करने के लिए बुधवार रात को 11 बजे तक शहर के ठेकों में शराब बिक्री का सिलसिला चला। आबकारी निरीक्षक उपेंद्र ने बताया कि नव वर्ष पर करीब 80 लाख रुपये की शराब बिकी। बृहस्पतिवार को भी शराब खरीदने वालों की लंबी फेहरिस्त रही। बुधवार और बृहस्पतिवार को जनपद में करीब एक करोड़ की शराब बिकी।



सुबह मंदिरों में टेका मत्था, माता-पिता से लिया आशीर्वाद
नव वर्ष की पहली सुबह लोगों ने बृहस्पतिवार को देवालयों में मत्था टेका। साथ ही माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया। शहर के सिद्धपीठ तांबेश्वर महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक कर दर्शन किया। भोर पहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पहुंच गई थी। पूजा का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। शहर के दुर्गा मंदिर, मोटे महादेवन मंदिर, साईं मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

मलवां स्थित मंदिर में डीएम-सीडीओ ने भी टेका मत्था
नव वर्ष के प्रथम दिन डीएम रविंद्र सिंह और सीडीओ पवन मीना ने मलवां ब्लाक के शिवराजपुर गांव में स्थित प्राचीन ठाकुर रसिक बिहारी लालजी महाराज मंदिर में जाकर गिरधर गोपाल जी का दर्शन किया। मंदिर के पुजारी ने दोनों ही अधिकारियों को प्रसाद दिया।

भंडारे में भक्तों ने छका प्रसाद
नव वर्ष पर तांबेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने पूड़ी-सब्जी और बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक ने बताया कि वर्ष 2013 से अब तक प्रति वर्ष नव वर्ष पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

फोटो-23-तांबेश्वर मंदिर में शिव दर्शन को लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद

फोटो-23-तांबेश्वर मंदिर में शिव दर्शन को लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद

फोटो-23-तांबेश्वर मंदिर में शिव दर्शन को लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद

फोटो-23-तांबेश्वर मंदिर में शिव दर्शन को लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद

फोटो-23-तांबेश्वर मंदिर में शिव दर्शन को लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद

फोटो-23-तांबेश्वर मंदिर में शिव दर्शन को लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed