{"_id":"6956cef6e4c76878f903d776","slug":"youth-dies-in-head-on-collision-between-two-bikes-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-146656-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: केपीएल सीजन सात के उद्घाटन मैच में ललौली ने फतेहपुर को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: केपीएल सीजन सात के उद्घाटन मैच में ललौली ने फतेहपुर को हराया
विज्ञापन
फोटो-30-मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार देती विधायक। संवाद
विज्ञापन
किशनपुर। कस्बे में केपीएल सीजन सात का उद्घाटन बृहस्पतिवार को विधायक खागा कृष्णा पासवान ने किया। उद्घाटन मैच में ललौली ने फतेहपुर को हराकर जीत हासिल की।
मैच में फतेहपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ललौली की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान शहनवाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। एक समय टीम की स्थिति कमजोर लग रही थी लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने आए एहसान और हफीज ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। इसी मेहनत के दम पर ललौली ने निर्धारित 12 ओवर में 158 रन बनाए।
जीत के लिए 159 रनों का पीछा करने उतरी फतेहपुर टीम की शुरुआत भी खराब रही और लगातार विकेट गिरते गए। अंत में आए आदर्श और मुलायम ने 121 रन बनाए। इससे ललौली ने उद्घाटन मैच जीत लिया। ललौली के एहसान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विधायक ने प्रदान किया।
इस अवसर पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, समाजसेवी प्रणेश अग्निहोत्री, ललित पांडे, अरविंद मिश्रा, शालू यादव, बंदे सिंह और स्कोरर मोहम्मद राजा मौजूद रहे।
Trending Videos
मैच में फतेहपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ललौली की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान शहनवाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। एक समय टीम की स्थिति कमजोर लग रही थी लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने आए एहसान और हफीज ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। इसी मेहनत के दम पर ललौली ने निर्धारित 12 ओवर में 158 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीत के लिए 159 रनों का पीछा करने उतरी फतेहपुर टीम की शुरुआत भी खराब रही और लगातार विकेट गिरते गए। अंत में आए आदर्श और मुलायम ने 121 रन बनाए। इससे ललौली ने उद्घाटन मैच जीत लिया। ललौली के एहसान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विधायक ने प्रदान किया।
इस अवसर पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, समाजसेवी प्रणेश अग्निहोत्री, ललित पांडे, अरविंद मिश्रा, शालू यादव, बंदे सिंह और स्कोरर मोहम्मद राजा मौजूद रहे।

फोटो-30-मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार देती विधायक। संवाद
