{"_id":"6956ccd7505f3bc021071d0c","slug":"youth-dies-in-head-on-collision-between-two-bikes-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-146651-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। थाना क्षेत्र के असोथर रोड सरकी काली माता मंदिर के पास बृहस्पतिवार को बाइकों की भिड़ंत एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। सीएचसी से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया।
असोथर थाने के कैथनपुर निवासी प्रमोद कुमार (22) बाइक से गाजीपुर कस्बा बाजार किसी काम से आया था। यहां से वह गांव जा रहा था। सामने से बाइक सवार अजय विश्वकर्मा (26) निवासी झब्बापुर थाना असोथर बवांरा पेट्रोल पंप पर डीजल लेने आ रहा था।
मंदिर के सामने बाइकों की भिड़ंत हो गई। इससे दोनों घायल हो गए और बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। ग्रामीणों ने दोनों को गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां डाॅक्टर ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। अजय को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्रमोद पाल ट्रक चालक था। नव वर्ष पर काम से घर पहुंचा था और घरेलू सामान लेकर गाजीपुर से जा रहा था। हादसे की जानकारी पर मां रामदुलारी बोली- हे भगवान ये कैसा नया साल। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक सवारों के हेलमेट मौके पर नहीं मिले हैं।
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा के एक ढाबा के पास कार की टक्कर से बृहस्पतिवार को बाइक सवार घायल हो गया। बहुआ कस्बा के सर्वोदय नगर निवासी इलियास कुरैशी बाइक से बहुआ की ओर जा रहे थे। कस्बे से बांदा जा रही कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने थाने में कार खड़ी कराई है।
Trending Videos
असोथर थाने के कैथनपुर निवासी प्रमोद कुमार (22) बाइक से गाजीपुर कस्बा बाजार किसी काम से आया था। यहां से वह गांव जा रहा था। सामने से बाइक सवार अजय विश्वकर्मा (26) निवासी झब्बापुर थाना असोथर बवांरा पेट्रोल पंप पर डीजल लेने आ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर के सामने बाइकों की भिड़ंत हो गई। इससे दोनों घायल हो गए और बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। ग्रामीणों ने दोनों को गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां डाॅक्टर ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। अजय को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्रमोद पाल ट्रक चालक था। नव वर्ष पर काम से घर पहुंचा था और घरेलू सामान लेकर गाजीपुर से जा रहा था। हादसे की जानकारी पर मां रामदुलारी बोली- हे भगवान ये कैसा नया साल। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक सवारों के हेलमेट मौके पर नहीं मिले हैं।
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा के एक ढाबा के पास कार की टक्कर से बृहस्पतिवार को बाइक सवार घायल हो गया। बहुआ कस्बा के सर्वोदय नगर निवासी इलियास कुरैशी बाइक से बहुआ की ओर जा रहे थे। कस्बे से बांदा जा रही कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने थाने में कार खड़ी कराई है।
