{"_id":"691e08ee6c6f125518068c65","slug":"a-young-man-was-duped-of-rs-215-lakh-in-the-name-of-online-trading-police-are-investigating-firozabad-news-c-169-1-mt11005-161147-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 2.15 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 2.15 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के सदर बाजार घंटाघर निवासी एक युवक ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 2.15 लाख की ठगी का शिकार हो गया है। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित आकाश जैन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें इंडी मनी मार्केटिंग ट्रेडिंग नामक एप्लीकेशन से जुड़े एक ग्रुप ने व्हाट्सएप मैसेंजर पर जोड़ा था। इसके बाद इशा अरोड़ा के नाम से फोन आया और उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए खाता खुलवाया। पीड़ित के अनुसार, उन्होंने ट्रेडिंग शुरू करने के लिए कर्नाटक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के एक खाते में पहले 1 लाख रुपये जमा किए थे। यह कंपनी कथित तौर पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करती थी। जुलाई से अगस्त 2025 के बीच पीड़ित का विभिन्न लोगों से संपर्क होता रहा और उन्हें यह दिखाया गया कि उनके निवेश पर मुनाफा हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि उनका निवेश बढ़कर 2.15 लाख हो गया था, लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम वापस निकालने की कोशिश की, तो उनके खाते से पैसा नहीं निकल पाया। थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और साइबर ठगी के इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Trending Videos
पीड़ित आकाश जैन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें इंडी मनी मार्केटिंग ट्रेडिंग नामक एप्लीकेशन से जुड़े एक ग्रुप ने व्हाट्सएप मैसेंजर पर जोड़ा था। इसके बाद इशा अरोड़ा के नाम से फोन आया और उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए खाता खुलवाया। पीड़ित के अनुसार, उन्होंने ट्रेडिंग शुरू करने के लिए कर्नाटक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के एक खाते में पहले 1 लाख रुपये जमा किए थे। यह कंपनी कथित तौर पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करती थी। जुलाई से अगस्त 2025 के बीच पीड़ित का विभिन्न लोगों से संपर्क होता रहा और उन्हें यह दिखाया गया कि उनके निवेश पर मुनाफा हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि उनका निवेश बढ़कर 2.15 लाख हो गया था, लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम वापस निकालने की कोशिश की, तो उनके खाते से पैसा नहीं निकल पाया। थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और साइबर ठगी के इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन