{"_id":"691eb29992b816f6a705a4bc","slug":"video-long-queues-at-post-office-for-aadhaar-from-6-am-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: आधार कार्ड के लिए पोस्ट ऑफिस पर सुबह 6 बजे से लंबी कतारें, सुविधाओं के अभाव से लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: आधार कार्ड के लिए पोस्ट ऑफिस पर सुबह 6 बजे से लंबी कतारें, सुविधाओं के अभाव से लोग परेशान
फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के गांव व शहर के लोग पोस्ट ऑफिस पर सुबह से ही आधार कार्ड के लिए लाइन लगा रहे हैं। नंबर न आने पर मायूस लौट रहे हैं। लोगों ने पोस्ट ऑफिस पर ऑपरेटर बढ़ाने के साथ पानी व बैठने जैसी सुविधाओं की मांग की है।
रेल परिक्षेत्र कंपनी बाग स्पोर्ट्स ग्राउंड के निकट बने पोस्ट ऑफिस पर दूर-दराज के लोग सुबह पांच बजे से दौड़ लगा रहे हैं। आधार कार्ड में संशोधन कराने आए गांव बन्ना निवासी दीपचंद्र उर्फ दीपा ने बताया कि तीन दिन से रोज सुबह आना पड़ रहा है, जरा सी देरी से आने में पोस्ट ऑफिस पर भरे हुए फॉर्म कलेक्ट कर लिए जाते हैं। चुनिंदा फॉर्म लेने के बाद उन लोगों के ही आधार कार्ड बनाए अथवा संशोधन किए जा रहे हैं। लाइनपार के गांव गढ़ी भक्ति निवासी राम प्रकाश ने बताया कि पोस्ट ऑफिस पर एक ऑपरेटर तैनात है। पोस्ट ऑफिस पर अधिक भीड़ होने पर ऑपरेटर पर दबाव बढ़ जाता है। सरकार को क्षेत्र के हिसाब से दो ऑपरेट रखने चाहिए। वहीं, आनंद नगर निवासी लक्ष्मी देवी ने बताया कि घर का सारा काम छोड़कर सुबह छह बजे से लाइन में लगना पड़ रहा है। करीब तीन घंटे तक लाइन में लगने के बावजूद, दो दिन बाद आज नंबर आने की संभावना बनी है। उन्होंने कहा कि सुबह से भूखे प्यासे लाइन में लगना पड़ रहा है। वहीं, लाइनपार के नगला रामकिशन निवासी इंद्रदेवी ने कहा कि पोस्ट ऑफिस पर पानी पीने की सुविधा नहीं है और न ही बैठने का साधन है। सर्दी में जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने पोस्ट ऑफिस पर ऑपरेटर के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को बढ़ाए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में दिनेश कुमार, राजेश अवस्थी, मोहन लाल, कलावती, किशन देवी, राजेश्वरी, सुमनलता, बृजमोहन, पवन कुमार आदि हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।