{"_id":"6976693f87c5b2652601abf2","slug":"bike-rally-organised-for-hindu-convention-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-166206-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: हिंदू सम्मेलन के लिए निकाली बाइक रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: हिंदू सम्मेलन के लिए निकाली बाइक रैली
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। चंद्रनगर महानगर द्वारा अटल पार्क में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन के निमंत्रण और जनजागरण के उद्देश्य से एक विशाल बाइक रैली निकाली गई।
बाइक रैली को विभाग कार्यवाह ब्रजेश यादव ने केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विभव नगर स्थित समिति कार्यालय से प्रारंभ होकर झलकारी नगर, रहना, नगला भाऊ, गणेश नगर, जैन नगर, मथुरा नगर, सरस्वती नगर होते हुए पुनः कार्यालय पर संपन्न हुई। रैली में प्रमुख रूप से सांयकालीन प्रचारक दिलीप, विभाग बौद्धिक प्रमुख अमरसिंह, महानगर कार्यवाह गौरव, सह-महानगर कार्यवाह रामकुमार,भाग कार्यवाह नानक चन्द, सत्यवीर, प्रेम अग्निहोत्री, नगर कार्यवाह अनुराग उपस्थित रहे।
वहीं, बेहड वाली माता हिंदू सम्मेलन समिति के तत्वावधान में मटसेना क्षेत्र में जन-जागरूकता के उद्देश्य से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली को संयोजक रवि राजौरिया और सोनवीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बाइक यात्रा मटसेना थाने के निकट से प्रारंभ हुई, जो क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण करते हुए मटसेना धर्मशाला पर पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में रामलखन गुर्जर, कौशल किशोर, दिलीप, नागेंद्र, राहुल यादव, मोहित, अन्नू, शिवकुमार, संतोष कुमार सहित अनेक लोग शामिल रहे।
Trending Videos
बाइक रैली को विभाग कार्यवाह ब्रजेश यादव ने केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विभव नगर स्थित समिति कार्यालय से प्रारंभ होकर झलकारी नगर, रहना, नगला भाऊ, गणेश नगर, जैन नगर, मथुरा नगर, सरस्वती नगर होते हुए पुनः कार्यालय पर संपन्न हुई। रैली में प्रमुख रूप से सांयकालीन प्रचारक दिलीप, विभाग बौद्धिक प्रमुख अमरसिंह, महानगर कार्यवाह गौरव, सह-महानगर कार्यवाह रामकुमार,भाग कार्यवाह नानक चन्द, सत्यवीर, प्रेम अग्निहोत्री, नगर कार्यवाह अनुराग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, बेहड वाली माता हिंदू सम्मेलन समिति के तत्वावधान में मटसेना क्षेत्र में जन-जागरूकता के उद्देश्य से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली को संयोजक रवि राजौरिया और सोनवीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बाइक यात्रा मटसेना थाने के निकट से प्रारंभ हुई, जो क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण करते हुए मटसेना धर्मशाला पर पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में रामलखन गुर्जर, कौशल किशोर, दिलीप, नागेंद्र, राहुल यादव, मोहित, अन्नू, शिवकुमार, संतोष कुमार सहित अनेक लोग शामिल रहे।
