{"_id":"697668e9caaede88610583e3","slug":"four-criminals-arrested-while-plotting-robbery-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-166226-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: लूट की साजिश रचते चार बदमाश गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: लूट की साजिश रचते चार बदमाश गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और चोरी की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, चाकू, चोरी के मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पर पहले से न्यायालय का स्थायी वारंट भी जारी था।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी उत्तर अन्जीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार तड़के करीब 3:15 बजे थाना क्षेत्र के बंद पड़े सनक सिंह के भट्ठे के पास घेराबंदी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना उत्तर के हनुमान गढ़ निवासी मनोज (25) एवं बबलू (49),हनुमान गढ़ एवं हाल निवासी बघेल कालोनी सचिन (36) तथा मोहल्ला दुली निवासी शिवम उर्फ सिम्मा (22) के रूप में हुई है, जो थाना उत्तर क्षेत्र के निवासी हैं। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, तीन चाकू, चोरी के मोबाइल फोन समेत आरी की ब्लेड,प्लास, पेचकस और लोहे की रॉड बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी बड़ी लूट या चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बरामदगी के आधार पर थाना उत्तर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी सचिन के खिलाफ पूर्व से न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी होने की पुष्टि हुई है। पुलिस चारों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
Trending Videos
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी उत्तर अन्जीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार तड़के करीब 3:15 बजे थाना क्षेत्र के बंद पड़े सनक सिंह के भट्ठे के पास घेराबंदी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना उत्तर के हनुमान गढ़ निवासी मनोज (25) एवं बबलू (49),हनुमान गढ़ एवं हाल निवासी बघेल कालोनी सचिन (36) तथा मोहल्ला दुली निवासी शिवम उर्फ सिम्मा (22) के रूप में हुई है, जो थाना उत्तर क्षेत्र के निवासी हैं। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, तीन चाकू, चोरी के मोबाइल फोन समेत आरी की ब्लेड,प्लास, पेचकस और लोहे की रॉड बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी बड़ी लूट या चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बरामदगी के आधार पर थाना उत्तर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी सचिन के खिलाफ पूर्व से न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी होने की पुष्टि हुई है। पुलिस चारों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
