{"_id":"6976681f0d7665b396037187","slug":"two-youths-bikes-collided-with-a-divider-in-kathphori-one-died-firozabad-news-c-169-1-sagr1030-166218-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: कठफोरी में डिवाइडर से टकराई दो युवकों की बाइकें, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: कठफोरी में डिवाइडर से टकराई दो युवकों की बाइकें, एक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसागंज (फिरोजाबाद)। सिरसागंज थाना क्षेत्र के चौकी बाबा की शाला में आने वाले ग्राम कठफोरी में रविवार की देर शाम एक बाइक पर सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दूसरे युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला रविवार की शाम करीब 4 बजे का है जब झांसी के थाना उरई के गांव हरदोई निवासी रवि (32) अपने साथी महेंद्र (30) के साथ बाइक से नोएडा से झांसी वापस अपने घर जा रहे थे। थाना सिरसागंज के चौकी बाबा की शाला अंतर्गत नेशनल हाइवे पर सरपंच ढाबे के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में रवी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महेंद्र को इलाज के लिए सीएचसी सिरसागंज भेज दिया और रवी के शव को पोस्टमार्टम को फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेजा है। थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है।
Trending Videos
मामला रविवार की शाम करीब 4 बजे का है जब झांसी के थाना उरई के गांव हरदोई निवासी रवि (32) अपने साथी महेंद्र (30) के साथ बाइक से नोएडा से झांसी वापस अपने घर जा रहे थे। थाना सिरसागंज के चौकी बाबा की शाला अंतर्गत नेशनल हाइवे पर सरपंच ढाबे के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में रवी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महेंद्र को इलाज के लिए सीएचसी सिरसागंज भेज दिया और रवी के शव को पोस्टमार्टम को फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेजा है। थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
