{"_id":"697667bb89f03356130dfbc7","slug":"couple-injured-in-head-on-collision-between-two-bikes-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-166175-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दंपत्ति घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दंपत्ति घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में मिलिक भट्ठे के पास दो बाइकों की आमने- सामने से भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार दंपती घायल हो गए। राहगीरों द्वारा उपचार के लिए भेजा गया।
गांव शेखपुरा थाना खैरगढ़ निवासी राजेश कुमार रविवार को अपनी पत्नी संजू देवी (30) का बाइक से डाकखाना चौराहा के समीप अल्ट्रासाउंड कराने ला रहे थे, तभी भीकनपुर स्थित मिलिक भट्टा के पास सामने से आती बाइक से भिड़ंत हो गई। इसमें पति- पत्नी ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इसके चलते ट्रॉली का पहिया संजू देवी के पेट से होकर गुजर गया और पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों व आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इसकी जानकारी राहगीरों ने तुरंत परिजनों को देते हुए घायलों को आसफाबाद के निकट एक निजी हास्पिटल ले गए। जहां राजेश कुमार के पैर में लगी चोट का उपचार चल रहा है। संजू देवी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार शुरू कर दिया। प्रधान अवधेश कुमार ने बताया कि राजेश कुमार के पैर और संजू देवी के फ्रैक्चर हो गया है। संवाद
Trending Videos
गांव शेखपुरा थाना खैरगढ़ निवासी राजेश कुमार रविवार को अपनी पत्नी संजू देवी (30) का बाइक से डाकखाना चौराहा के समीप अल्ट्रासाउंड कराने ला रहे थे, तभी भीकनपुर स्थित मिलिक भट्टा के पास सामने से आती बाइक से भिड़ंत हो गई। इसमें पति- पत्नी ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इसके चलते ट्रॉली का पहिया संजू देवी के पेट से होकर गुजर गया और पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों व आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इसकी जानकारी राहगीरों ने तुरंत परिजनों को देते हुए घायलों को आसफाबाद के निकट एक निजी हास्पिटल ले गए। जहां राजेश कुमार के पैर में लगी चोट का उपचार चल रहा है। संजू देवी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार शुरू कर दिया। प्रधान अवधेश कुमार ने बताया कि राजेश कुमार के पैर और संजू देवी के फ्रैक्चर हो गया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
