{"_id":"68ed48173f2dec6de3082a64","slug":"crowds-gathered-at-committees-to-collect-dap-with-scuffles-at-many-places-firozabad-news-c-169-1-sagr1022-158384-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: समितियों पर डीएपी लेने के लिए उमड़ी भीड़, कई जगह धक्का-मुक्की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: समितियों पर डीएपी लेने के लिए उमड़ी भीड़, कई जगह धक्का-मुक्की
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन

सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
खैरगढ़/नारखी/फरिहा/मक्खनपुर। जिले में आलू, सरसों और गेहूं की बुवाई का समय होने के कारण किसान डीएपी (डाई अमोनियम फास्फेट) की खरीद को सोमवार को जिले की विभिन्न साधन सहकारी समितियों पर पहुंचे। पहले खरीद की होड़ में किसानों में आपस में कई जगह धक्का-मुक्की भी हो गई। प्रशासन ने किसानों को स्पष्ट रूप से संदेश दिया है कि सभी को नियमानुसार वितरण होगा। अधिक खरीद करने वालों पर प्रशासन की निगाह है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में रविवार को 55 हजार बोरी डीएपी की रैक लगी थी। जिला प्रशासन ने इस डीएपी को सीधे समितियों पर भेजने और सोमवार से वितरण शुरू करने के निर्देश दिए थे। वितरण की सूचना मिलते ही किसान सुबह से ही समितियों पर खतौनी की नकल लगाकर खाद लेने के लिए सक्रिय हो गए।
खैरगढ़ साधन सहकारी समिति पर सुबह से ही नयावास, बवाइन, जरौली और खैरगढ़ सहित आसपास के गांवों के किसानों की भारी भीड़ जमा थी। जल्दी खाद लेने की जद्दोजहद में किसानों के बीच धक्का-मुक्की होती रही। सचिव शैलेंद्र ने बताया कि कल खाद आ गई है। सभी किसानों को नियमानुसार वितरण किया जाएगा।
साढ़ूपुर समिति पर लाइन
मक्खनपुर क्षेत्र की साधन सहकारी समिति साढ़ूपुर पर भी किसान तड़के से ही डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए। सचिव रविंद्र कुमार ने कहा, किसानों को जमीन के हिसाब से खाद दी जा रही है, लेकिन आलू की बुवाई एक साथ शुरू होने के कारण अत्यधिक वितरण में परेशानी आ रही है।
नारखी और फरिहा में भी यही स्थिति
नारखी ब्लॉक की जाटऊ समिति पर भी भीड़ लगी रही। यहां किसानों ने शिकायत की कि जमीन अधिक होने के बावजूद उन्हें केवल दो बोरी खाद दी जा रही है, जिससे बुवाई करना मुश्किल है। नगरिया ब्रज के किसान जगदीश प्रसाद ने बताया कि शनिवार को नंबर मिलने के बाद भी उन्हें सोमवार को खाद नहीं मिल सकी। वहीं, फरिहा समिति पर भी किसानों की भीड़ रही। यहां के सचिव अमर सिंह ने मानक के अनुरूप डीएपी का वितरण किए जाने का दावा किया।

जिले में रविवार को 55 हजार बोरी डीएपी की रैक लगी थी। जिला प्रशासन ने इस डीएपी को सीधे समितियों पर भेजने और सोमवार से वितरण शुरू करने के निर्देश दिए थे। वितरण की सूचना मिलते ही किसान सुबह से ही समितियों पर खतौनी की नकल लगाकर खाद लेने के लिए सक्रिय हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
खैरगढ़ साधन सहकारी समिति पर सुबह से ही नयावास, बवाइन, जरौली और खैरगढ़ सहित आसपास के गांवों के किसानों की भारी भीड़ जमा थी। जल्दी खाद लेने की जद्दोजहद में किसानों के बीच धक्का-मुक्की होती रही। सचिव शैलेंद्र ने बताया कि कल खाद आ गई है। सभी किसानों को नियमानुसार वितरण किया जाएगा।
साढ़ूपुर समिति पर लाइन
मक्खनपुर क्षेत्र की साधन सहकारी समिति साढ़ूपुर पर भी किसान तड़के से ही डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए। सचिव रविंद्र कुमार ने कहा, किसानों को जमीन के हिसाब से खाद दी जा रही है, लेकिन आलू की बुवाई एक साथ शुरू होने के कारण अत्यधिक वितरण में परेशानी आ रही है।
नारखी और फरिहा में भी यही स्थिति
नारखी ब्लॉक की जाटऊ समिति पर भी भीड़ लगी रही। यहां किसानों ने शिकायत की कि जमीन अधिक होने के बावजूद उन्हें केवल दो बोरी खाद दी जा रही है, जिससे बुवाई करना मुश्किल है। नगरिया ब्रज के किसान जगदीश प्रसाद ने बताया कि शनिवार को नंबर मिलने के बाद भी उन्हें सोमवार को खाद नहीं मिल सकी। वहीं, फरिहा समिति पर भी किसानों की भीड़ रही। यहां के सचिव अमर सिंह ने मानक के अनुरूप डीएपी का वितरण किए जाने का दावा किया।