{"_id":"694d9f24d4358aafd9001d2b","slug":"farmer-dies-while-guarding-his-field-injuries-found-on-his-body-firozabad-news-c-169-1-mt11005-163822-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: खेत की रखवाली करने गए किसान की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: खेत की रखवाली करने गए किसान की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एका। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पसी में खेतों की रखवाली करने गए एक किसान की बृहस्पतिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। हालांकि देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला किसी जानवर ने किया था या किसी ने उनकी हत्या की है।
पुलिस के अनुसार, नगला पसी निवासी सुरेश पुत्र बनवारी लाल यादव शाम के समय अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित खेतों की रखवाली करने के लिए साइकिल से गए थे। जब काफी देर होने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। अनहोनी की आशंका में परिजन उन्हें तलाशते हुए खेतों की ओर पहुँचे।
खोजबीन के दौरान परिजन को सबसे पहले खेत के पास सुरेश की साइकिल दिखाई दी। इसके बाद जब आसपास तलाश की गई, तो पास ही स्थित एक नाले के पास सुरेश अचेत अवस्था में पड़े मिले। परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर एका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्सक डॉ. सचिन चौधरी ने किसान को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर एका संजुल पांडेय के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, नगला पसी निवासी सुरेश पुत्र बनवारी लाल यादव शाम के समय अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित खेतों की रखवाली करने के लिए साइकिल से गए थे। जब काफी देर होने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। अनहोनी की आशंका में परिजन उन्हें तलाशते हुए खेतों की ओर पहुँचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
खोजबीन के दौरान परिजन को सबसे पहले खेत के पास सुरेश की साइकिल दिखाई दी। इसके बाद जब आसपास तलाश की गई, तो पास ही स्थित एक नाले के पास सुरेश अचेत अवस्था में पड़े मिले। परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर एका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्सक डॉ. सचिन चौधरी ने किसान को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर एका संजुल पांडेय के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
