{"_id":"6951769a9f181276010a0745","slug":"fog-today-sunshine-tomorrow-firozabad-news-c-169-1-mt11005-164026-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: आज कोहरा, कल खिल सकती है धूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: आज कोहरा, कल खिल सकती है धूप
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
रविवार की शाम होते ही घना कोहरा छा गया। संवाद
- फोटो : रविवार की शाम होते ही घना कोहरा छा गया। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। जनपद में शनिवार के बाद रविवार की सुबह भी कोहरे की घनी सफेद चादर में लिपटा नजर आई। आलम यह था कि सुबह से शाम तक धुंध छाई रही।
विजिबिलिटी (दृश्यता) महज 5 से 10 मीटर रह गई, जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह थम गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी सोमवार को भी कोहरा इसी प्रकार रहेगा।
मंगलवार को धूप खिलेगी। उसके बाद अगले तीन दिन यानी दो जनवरी तक सर्दी सितम ढहाएगी। कोहरे के साथ ही शीतलहर चलेंगी।
शनिवार से रात से ही रविवार सुबह 8 बजे तक कोहरा इतना घना था कि पास की चीजें भी नजर नहीं आ रही थीं। 10 बजे के बाद सूरज की हल्की किरणें तो दिखीं, लेकिन बर्फीली हवाओं ने धूप की तपिश को बेअसर कर दिया। लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए और बाजार भी देरी से खुले। रविवार की छुट्टी होने के चलते लोगों ने राहत की सांस ली और पूरा दिन घर पर ही बिताया।
Trending Videos
फिरोजाबाद। जनपद में शनिवार के बाद रविवार की सुबह भी कोहरे की घनी सफेद चादर में लिपटा नजर आई। आलम यह था कि सुबह से शाम तक धुंध छाई रही।
विजिबिलिटी (दृश्यता) महज 5 से 10 मीटर रह गई, जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह थम गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी सोमवार को भी कोहरा इसी प्रकार रहेगा।
मंगलवार को धूप खिलेगी। उसके बाद अगले तीन दिन यानी दो जनवरी तक सर्दी सितम ढहाएगी। कोहरे के साथ ही शीतलहर चलेंगी।
शनिवार से रात से ही रविवार सुबह 8 बजे तक कोहरा इतना घना था कि पास की चीजें भी नजर नहीं आ रही थीं। 10 बजे के बाद सूरज की हल्की किरणें तो दिखीं, लेकिन बर्फीली हवाओं ने धूप की तपिश को बेअसर कर दिया। लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए और बाजार भी देरी से खुले। रविवार की छुट्टी होने के चलते लोगों ने राहत की सांस ली और पूरा दिन घर पर ही बिताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
