{"_id":"695225014ce99e3e980323f9","slug":"car-loot-accused-arrested-in-encounter-after-two-months-in-shikohabad-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिरोजाबाद: पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़, गोली लगने से दोनों घायल; कार लूट की वारदात को दिया था अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजाबाद: पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़, गोली लगने से दोनों घायल; कार लूट की वारदात को दिया था अंजाम
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:21 PM IST
सार
शिकोहाबाद में दो माह पूर्व कार लेकर भागे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
फिरोजाबाद पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दो माह पूर्व कार को किराए पर ले जाकर हथियारों के दम पर लूटने एवं कार स्वामी को चलती गाड़ी से फेकने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों से पुलिस ने तमंचा-कारतूस एवं लूटी गई कार बरामद की है। दोनों घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत गत 25 अक्तूबर को सवारी बनकर आये दो बदमाशों ने दीपक की वैगनार कार कानपुर जाने के लिए किराए पर बुक की थी। कार को।दीपक लेकर कानपुर जा रहा था। रास्ते में सवारी बनकर कार में बैठे बदमाशों ने हथियार दिखाकर कार को लूट लिया और दीपक को चलती कार से फेंक दिया था। इस घटना की प्राथमिकी पीड़ित ने थाना शिकोहाबाद में दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश कर रही थी। बीते रविवार को रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को बदमाशों की सूचना दी। पुलिस ने गांव भूड़ा भरथरा के पास सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।
पुलिस टीम को सामने से आती आई हुई एक कार दिखाई दी। जिसमें सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर कार से उतरकर भागने लगे। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम राजा उर्फ़ अभिमन्यु निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना जनपद इटावा एवं मोहित उर्फ राजा निवासी निवाड़ीकला थाना बकेवर जनपद इटावा बताया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो कारतूस एवं लूटी गई कार बरामद हुई है।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों ने दो माह पहले इस घटना को अंजाम दिया था। जिनको आज गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों पर इटावा जनपद में कई केस दर्ज हैं।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के अंतर्गत गत 25 अक्तूबर को सवारी बनकर आये दो बदमाशों ने दीपक की वैगनार कार कानपुर जाने के लिए किराए पर बुक की थी। कार को।दीपक लेकर कानपुर जा रहा था। रास्ते में सवारी बनकर कार में बैठे बदमाशों ने हथियार दिखाकर कार को लूट लिया और दीपक को चलती कार से फेंक दिया था। इस घटना की प्राथमिकी पीड़ित ने थाना शिकोहाबाद में दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश कर रही थी। बीते रविवार को रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को बदमाशों की सूचना दी। पुलिस ने गांव भूड़ा भरथरा के पास सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस टीम को सामने से आती आई हुई एक कार दिखाई दी। जिसमें सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर कार से उतरकर भागने लगे। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम राजा उर्फ़ अभिमन्यु निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना जनपद इटावा एवं मोहित उर्फ राजा निवासी निवाड़ीकला थाना बकेवर जनपद इटावा बताया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो कारतूस एवं लूटी गई कार बरामद हुई है।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों ने दो माह पहले इस घटना को अंजाम दिया था। जिनको आज गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों पर इटावा जनपद में कई केस दर्ज हैं।
