{"_id":"6952358f49be45278e003883","slug":"notorious-gangster-arrested-in-encounter-on-nh-19-shot-in-leg-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: नेशनल हाईवे-19 पर मुठभेड़...पुलिस ने गिरफ्तार किया गैंगस्टर भीकम, पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नेशनल हाईवे-19 पर मुठभेड़...पुलिस ने गिरफ्तार किया गैंगस्टर भीकम, पैर में लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:32 PM IST
सार
फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर भीकम पुत्र पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लग गई। आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में भीकम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के सिरसागंज में रविवार की रात थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित चल रहा शातिर अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सराय शेख क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे-19 के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया, तो अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया।
हड़बड़ाहट में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दिया, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त भीकम पर जनपद फिरोजाबाद और एटा में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और चोरी जैसे करीब 24 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना मलावन (एटा) का गैंगस्टर भी है। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया अभियुक्त भीकम एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है, जो काफी समय से वांछित चल रहा था। चेकिंग के दौरान उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। अभियुक्त को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके आपराधिक इतिहास के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
हड़बड़ाहट में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दिया, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त भीकम पर जनपद फिरोजाबाद और एटा में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और चोरी जैसे करीब 24 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना मलावन (एटा) का गैंगस्टर भी है। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया अभियुक्त भीकम एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है, जो काफी समय से वांछित चल रहा था। चेकिंग के दौरान उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। अभियुक्त को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके आपराधिक इतिहास के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
