ऐसे कैसे बढ़ेंगी बेटियां: पिता ने बेटी की पढ़ाई पर लगाई रोक, छात्रा ने बुला ली पुलिस; 'खाकी' ने निभाया फर्ज
फिरोजाबाद में एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां एक बीए की छात्रा को उसके पिता ने आगे पढ़ने से रोका तो उसने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन मदद मांगी। इस पर पुलिस ने तत्काल घर पहुंचकर अपना फर्ज निभाया और छात्रा को आगे पढ़ने की अनुमति मिल गई।
विस्तार
यूपी के फिरोजाबाद स्थित थाना दक्षिण क्षेत्र में नारी सशक्तीकरण और पुलिस की पाठशाला का बड़ा असर देखने को मिला है। बुधवार रात क्षेत्र में रहने वाली एक बीए की छात्रा ने शिक्षा के आड़े आ रहे अपने पिता के खिलाफ पुलिस बुला ली। पुलिस ने न केवल छात्रा की मदद की, बल्कि उसके पिता को कड़ी हिदायत भी दी।
हेलो.. सर मुझे पापा पढ़ने से रोक रहे हैं
थाना दक्षिण इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताता कि क्षेत्र की रहने वाली बीए की एक छात्रा ने पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दी कि उसके पिता उसे कॉलेज जाने और आगे की पढ़ाई करने से रोक रहे हैं। छात्रा का आरोप था कि जब उसने पढ़ाई जारी रखने की जिद्द की, तो पिता उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत पुलिस से संपर्क किया।
थाने के कार्यक्रम से मिली थी 'पावर'
छात्रा ने बताया कि कुछ समय पहले उसने थाना दक्षिण में आयोजित एक महिला जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। वहां उसे विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई थी। उसी जागरूकता का नतीजा था कि डरे बिना उसने अपने भविष्य के लिए यह बड़ा कदम उठाया।
पुलिस की पिता को कड़ी चेतावनी
सीओ सिटी प्रवीण तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिता को थाने लाया गया। पुलिस ने पिता को सख्त लहजे में समझाया कि बेटी को पढ़ने से रोकना कानूनन गलत है। पुलिस ने चेतावनी दी कि बेटी की पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा न डाली जाए। यदि भविष्य में छात्रा के साथ मारपीट या उत्पीड़न किया गया, तो सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर सीधे जेल भेजा जाएगा।