{"_id":"694d9e478cc435555f0f09ce","slug":"power-failure-in-madhoganj-feeder-people-yearn-for-drinking-water-firozabad-news-c-169-1-vrn1001-163772-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: माधौगंज फीडर से बिजली गुल, पेयजल तक को तरसे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: माधौगंज फीडर से बिजली गुल, पेयजल तक को तरसे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकोहाबाद। माधौगंज फीडर से बृहस्पतिवार को आपूर्ति बाधित हो गई। तकनीकी कमी आने के कारण इस फीडर से जुड़े हुए क्षेत्रों में आपूर्ति नहीं पहुंची। इसके चलते घरों में लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बृहस्पतिवार की सुबह अचानक ही फीडर से किसी मशीन में तकनीकी कमी आ गई। इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। काफी मशक्कत के बावजूद कमी को दूर नहीं किया जा सका। इसके चलते सुबह से ही इस फीडर से जुड़े हुए क्षेत्रों में आपूर्ति ठप हो गई। सुबह के समय ठप हुई विद्युत आपूर्ति देर दोपहर तक सुचारू नहीं हो सकी। ऐसे में अधिकांश घरों में पानी का संकट गहराने लगा।
सुबह 11 बजे करीब एक्सईएन आतिश आनंद एवं एसडीओ हरि सिंह भी फीडर पर आ गए। फीडर से जुड़े हुए इलाके मेहराबाद, माधोगंज, नगला हरि सिंह, नगला हीरा सिंह, स्वामी नगर, रेलवे कॉलोनी, मेला बाग, सागर इनक्लेव, शम्भु नगर, केदारी कॉलोनी, खेड़ा, निजामपुर गढूमा में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एसडीओ हरि सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने के प्रयास जारी हैं। जल्द ही आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
Trending Videos
बृहस्पतिवार की सुबह अचानक ही फीडर से किसी मशीन में तकनीकी कमी आ गई। इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। काफी मशक्कत के बावजूद कमी को दूर नहीं किया जा सका। इसके चलते सुबह से ही इस फीडर से जुड़े हुए क्षेत्रों में आपूर्ति ठप हो गई। सुबह के समय ठप हुई विद्युत आपूर्ति देर दोपहर तक सुचारू नहीं हो सकी। ऐसे में अधिकांश घरों में पानी का संकट गहराने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह 11 बजे करीब एक्सईएन आतिश आनंद एवं एसडीओ हरि सिंह भी फीडर पर आ गए। फीडर से जुड़े हुए इलाके मेहराबाद, माधोगंज, नगला हरि सिंह, नगला हीरा सिंह, स्वामी नगर, रेलवे कॉलोनी, मेला बाग, सागर इनक्लेव, शम्भु नगर, केदारी कॉलोनी, खेड़ा, निजामपुर गढूमा में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एसडीओ हरि सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने के प्रयास जारी हैं। जल्द ही आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
