{"_id":"692707f4efe4ffd3140c3720","slug":"raids-on-pesticide-and-seed-shops-notices-issued-to-two-shopkeepers-firozabad-news-c-169-1-sagr1022-161656-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: कीटनाशक और बीज की दुकानों पर छापा, दो दुकानदारों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: कीटनाशक और बीज की दुकानों पर छापा, दो दुकानदारों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Wed, 26 Nov 2025 07:30 PM IST
विज्ञापन
कीटनाशक दवा के चेक करते जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान। स्रोत विभाग
- फोटो : कीटनाशक दवा के चेक करते जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान। स्रोत विभाग
विज्ञापन
- 40 दुकानों पर की गई जांच, 16 गेहूं बीज, आठ कीटनाशक दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। रबी की फसलों की बुवाई का काम पूरा हो जाने के साथ बुधवार को जिले में कीटनाशक दवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों एवं बीज विक्रेताओं के यहां पर छापेमारी की गई। 40 दुकानों पर कार्रवाई के दौरान 16 गेहूं के बीज एवं आठ कीटनाशक दवाओं के नमूने लेकर जांच को भेजा है। जबकि दो दुकानदारों के अभिलेख अधूरे होने पर नोटिस जारी किए हैं।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने शिकोहाबाद,सिरसागंज तहसील क्षेत्र,उप निदेशक कृषि एसपी सिंह ने फिरोजाबाद तहसील में छापेमारी की। जिले में 40 दुकानों पर जांच के दौरान 16 गेहूं बीज एवं आठ कीटनाशक दवाओं के नमूनों को लेकर उनको जांच को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। स्टॉक में कमी पाए जाने के कारण दाऊजी खाद एवं बीज भंडार माधोगंज शिकोहाबाद एवं बालाजी बीज भंडार स्टेशन रोड शिकोहाबाद पर कीटनाशकों की निर्माता फर्म का प्राधिकार पत्र न पाए जाने और अभिलेख अपूर्ण होने पर नोटिस जारी किया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। रबी की फसलों की बुवाई का काम पूरा हो जाने के साथ बुधवार को जिले में कीटनाशक दवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों एवं बीज विक्रेताओं के यहां पर छापेमारी की गई। 40 दुकानों पर कार्रवाई के दौरान 16 गेहूं के बीज एवं आठ कीटनाशक दवाओं के नमूने लेकर जांच को भेजा है। जबकि दो दुकानदारों के अभिलेख अधूरे होने पर नोटिस जारी किए हैं।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने शिकोहाबाद,सिरसागंज तहसील क्षेत्र,उप निदेशक कृषि एसपी सिंह ने फिरोजाबाद तहसील में छापेमारी की। जिले में 40 दुकानों पर जांच के दौरान 16 गेहूं बीज एवं आठ कीटनाशक दवाओं के नमूनों को लेकर उनको जांच को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। स्टॉक में कमी पाए जाने के कारण दाऊजी खाद एवं बीज भंडार माधोगंज शिकोहाबाद एवं बालाजी बीज भंडार स्टेशन रोड शिकोहाबाद पर कीटनाशकों की निर्माता फर्म का प्राधिकार पत्र न पाए जाने और अभिलेख अपूर्ण होने पर नोटिस जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन