{"_id":"697cf2755ca3eb7a570352bc","slug":"shutdown-became-a-problem-separate-feeders-were-made-in-the-industrial-area-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-166490-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: शट डाउन बना मुसीबत, औद्योगिक क्षेत्र में बने अलग फीडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: शट डाउन बना मुसीबत, औद्योगिक क्षेत्र में बने अलग फीडर
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। औद्योगिक आस्थान नगला भाऊ में संचालित कांच चूड़ी इकाइयों को बार-बार बिजली शटडाउन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। रिहायशी इलाकों के साथ जुड़े एक ही बिजली फीडर से आपूर्ति होने के कारण फॉल्ट की स्थिति में शटडाउन लिया जाता है, जिससे कांच कारखानों का निर्बाध संचालन प्रभावित हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए उद्यमी संगठन ने इंडस्ट्री क्षेत्र के लिए स्वतंत्र बिजली फीडर बनाने की मांग उठाई है और इस संबंध में उद्योग निदेशालय व जिला प्रशासन को पत्र भेजा है।
नगला भाऊ औद्योगिक क्षेत्र जिले का सबसे पुराना और बड़ा इंडस्ट्री एरिया है, जहां वर्तमान में 49 कांच चूड़ी इकाइयां संचालित हैं। उद्यमियों के अनुसार रिहायशी क्षेत्रों में फॉल्ट होने पर लिया जाने वाला शटडाउन सीधे कांच उद्योगों को प्रभावित करता है। बार-बार बिजली बाधित होने से उत्पादन ठप होता है और गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है।
इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव सोसायटी नगला भाऊ ने उपायुक्त उद्योग और उद्योग निदेशालय कानपुर को पत्र भेजकर वर्षों से खाली पड़े प्रशासनिक ब्लॉक की भूमि पर कांच इकाइयों के लिए स्वतंत्र बिजली फीडर स्थापित करने की मंजूरी मांगी है। मांग पत्र सोसायटी अध्यक्ष बिन्नी मित्तल और संजय जैन घंटू की ओर से भेजा गया है।
-- --
प्रशासनिक ब्लॉक के उपयोग का निर्णय निदेशालय स्तर से लिया जाना है। बिजली फीडर स्थापना को लेकर उद्यमियों की मांग को विचारार्थ उद्योग निदेशालय भेजा जाएगा।
- संध्या यादव, उपायुक्त उद्योग
Trending Videos
नगला भाऊ औद्योगिक क्षेत्र जिले का सबसे पुराना और बड़ा इंडस्ट्री एरिया है, जहां वर्तमान में 49 कांच चूड़ी इकाइयां संचालित हैं। उद्यमियों के अनुसार रिहायशी क्षेत्रों में फॉल्ट होने पर लिया जाने वाला शटडाउन सीधे कांच उद्योगों को प्रभावित करता है। बार-बार बिजली बाधित होने से उत्पादन ठप होता है और गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव सोसायटी नगला भाऊ ने उपायुक्त उद्योग और उद्योग निदेशालय कानपुर को पत्र भेजकर वर्षों से खाली पड़े प्रशासनिक ब्लॉक की भूमि पर कांच इकाइयों के लिए स्वतंत्र बिजली फीडर स्थापित करने की मंजूरी मांगी है। मांग पत्र सोसायटी अध्यक्ष बिन्नी मित्तल और संजय जैन घंटू की ओर से भेजा गया है।
प्रशासनिक ब्लॉक के उपयोग का निर्णय निदेशालय स्तर से लिया जाना है। बिजली फीडर स्थापना को लेकर उद्यमियों की मांग को विचारार्थ उद्योग निदेशालय भेजा जाएगा।
- संध्या यादव, उपायुक्त उद्योग
