सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Firozabad News ›   UP ATS arrested ISI agent Ordnance Equipment Factory chargeman Ravindra Kumar

ISI Agent Arrested: 10 माह से जासूसी कर रहा था रविंद्र, गगनयान और ड्रोन प्रोजेक्ट के बारे में हुआ बड़ा खुलासा

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: अरुन पाराशर Updated Sun, 16 Mar 2025 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार

UP News Today in Hindi: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए हजरतपुर ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी के चार्जमैन रविंद्र कुमार के मोबाइल से बड़े खुलासे हुए हैं। मोबाइल में ड्रोन और इसरो के गगनयान प्रोजेक्ट से संबंधित गोपनीय जानकारी मिली हैं।
 

UP ATS arrested ISI agent Ordnance Equipment Factory chargeman Ravindra Kumar
आर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी व पकड़ा गया रविंद्र। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

ISI Agent Arrested: पाकिस्तान खुफिया एजेंट को 10 महीने से गोपनीय सूचनाएं भेजने वाला हजरतपुर ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी (ओईएफ) के एक कर्मचारी को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पाकिस्तान एजेंट को भेजे गए गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। एटीएस की टीम उसने क्या-क्या गोपनीय जानकारी एवं दस्तावेज भेजे हैं, इसकी जानकारी कर रही है। इधर, ओईएफ में कर्मचारी की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos



ये भी पढ़ें-UP: 'मैं फंस गया हूं...', रविंद्र को सताता था ये खाैफ, रोज नेहा से होती थी बात; जानें कैसे बने आईएसआई एजेंट
विज्ञापन
विज्ञापन

आगरा के थाना सदर के अंर्तगत बुंदू कटारा 37/46 ई निवासी रविंद्र कुमार 2006 से ऑर्डनेंस व जून 2009 से ऑर्डनेंस फैक्ट्री हजरतपुर में चार्जमैन पद पर कार्यरत था। यूपी एटीएस को सूचना मिली की हजरतपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में तैनात रविंद्र कुमार फेसबुक पर दोस्त बनीं एक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की एजेंट को संवेदनशील व गोपनीय जानकारियां भेज रहा है। 


ये भी पढ़ें-आईएसआई एजेंट: ऑर्डनेंस फैक्टरी में रविंद्र को लेकर होती थी ऐसी चर्चा...अब साथी कर्मचारियों को सता रहा ये डर

आगरा यूपी एटीएस की टीम ने उसे आगरा स्थित उसके आवास से हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही 13 मार्च को आरोपी से पूछताछ के लिए लखनऊ ले जाया गया। पूछताछ में आरोपी रविंद्र कुमार ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को भेजी गई गोपनीय जानकारियां देने की बात स्वीकार की। 

ये भी पढ़ें- UP: रातोंरात मालामाल होने का दिखाया ऐसा सपना, कर्ज लेकर लगा दी रकम...डूब गए 51 लाख; जांच में जुटी साइबर सेल
 

यूपी एटीएस ने आरोपी द्वारा भेजी गईं पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी से अवगत कराने के बाद उसके खिलाफ शासकीय गोपनीय अधिनियम 1923 की धारा 148 बीएनएस के तहत लखनऊ में मुकदमा दर्ज करने के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रविंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह मालामाल होने के लालच में ऑर्डनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारियां भेजता था। उसने पूछताछ में यह भी बताया कि अक्सर दोनों के बीच बातें खत्म होने के बाद चैट को फोन से डिलीट कर देता था। मामले में ओईएफ का कोई भी अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे।

ये भी पढ़ें- UP: दिल दहला देने वाली करतूत...डीजे का विरोध पड़ा भारी, विधवा को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा; तमाशबीन बनी भीड़
 

हनी ट्रैप में फंसकर आरोपी ने बताई थी गोपनीय जानकारी
आरोपी रविंद्र कुमार ने एटीस को बताया कि 10 माह पूर्व उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से नेहा शर्मा नाम की लड़की (पाकिस्तानी एजेंट/हैंडलर ) से हुई थी। दोनों के बीच फेसबुक, व्हाट्सएप पर चैटिंग, वीडियो कॉल तथा ऑडियो कॉल से प्यार- मोहब्बत की बातें होती थीं। वह उसकी बातों में फंसता चला गया और वह ओईएफ की गोपनीय जानकारियां देने लगा।

 

मालामाल होने के लालच में दे रहा थ गोपनीय जानकारी
एटीएस को आरोपी रविंद्र ने बताया कि फेसबुक पर दोस्त बनी पाकिस्तानी एजेंट की बातों में फंस गया था। बाद में उसे मालामाल होने का लालच दिया गया, जिसमें वह फंसता चला गया और उसने ओईएफ की गोपनीय जानकारियां देना शुरू कर दिया।

 

रविंद्र से मिलीं ये गोपनीय जानकारी
एक दस्तावेज वर्ष 2024 के ऑर्डनेंस फैक्टरी हजरतपुर व एक 2025 की प्रतिदिन प्रोडक्शन रिपोर्ट, जिसमें ड्रोन से संबंधित और गगनयान इसरो भारत सरकार के प्रोजेक्ट एवं अन्य गोपनीय जानकारी है। एक ओवरवेशन स्टोर से संबंधित दस्तावेज है, एक प्रोडक्शन संबंधी स्क्रीनिंग कमेटी का गोपनीय पत्र, बेहिसाब स्टॅाक के लिए लंबित मांग सूची है। एक गोपनीय मीटिंग की अस्वीकृत फाइल, जिसमें ऑर्डनेंस फैक्टरी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं 51 गोरखा राइफल के अधिकारियों के देहरादून में लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल करने संबंधी वार्ता से संबंधित गोपनीय दस्तावेज हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed