{"_id":"59b598444f1c1bf37f8b5b77","slug":"bike-rider-dies","type":"story","status":"publish","title_hn":"वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
 
            	    अमर उजाला ब्यूरो             
                                                
                        
       Updated Mon, 11 Sep 2017 01:23 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
       
            
   
विज्ञापन
 
                                                 
                मंगलपुर थाना क्षेत्र के झीझक-कंचौसी मार्ग पर रविवार को रानेपुर गांव के सामने वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक व महिला घायल हो गई। एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां पर उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वैन चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
रविवार को रसूलाबाद थाना के दया दशहरा गांव निवासी सुधीर ( 40) बाइक से रिश्तेदार शाहपुर सलेनपुर गांव निवासी सुषमा को बैठा कर रानेपुर जा रहा था। जैसे ही वह रानेपुर गांव के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यहां पर उपचार के दौरान घायल सुधीर की मौत हो गई। जबकि, सुषमा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। झींझक चौकी प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वैन चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
रविवार को रसूलाबाद थाना के दया दशहरा गांव निवासी सुधीर ( 40) बाइक से रिश्तेदार शाहपुर सलेनपुर गांव निवासी सुषमा को बैठा कर रानेपुर जा रहा था। जैसे ही वह रानेपुर गांव के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            यहां पर उपचार के दौरान घायल सुधीर की मौत हो गई। जबकि, सुषमा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। झींझक चौकी प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।