{"_id":"68b5910059712584fe098547","slug":"up-dumper-hits-youth-crossing-the-road-death-causes-chaos-2025-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सड़क पार कर रहे युवक को डंपर ने मारी टक्कर, मौत से मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सड़क पार कर रहे युवक को डंपर ने मारी टक्कर, मौत से मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 01 Sep 2025 05:58 PM IST
विज्ञापन

हरिओम की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सजेती थाना क्षेत्र में अज्योरी गांव के पास सोमवार की शाम हाईवे पार करते समय युवक को डंपर ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक ट्रक का चालक भी था। अज्योरी गांव निवासी नंदे का पुत्र हरिओम (20) गांव के सामने से निकले कानपुर सागर हाईवे को पर कर रहा था। तभी हमीरपुर की ओर से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी भिजवाया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक अपने तीन भाइयों अंकुर, अंकित में सबसे छोटा था। वह बड़े भाई अंकुर के साथ जबलपुर गाड़ी चलाने के लिए गया था। वहां से सोमवार को वापस आया था और एक ट्रक से उतर कर घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी हादसा हो गया। सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि डंपर को चालक समेत पकड़ लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Trending Videos
परिजनों ने बताया कि मृतक अपने तीन भाइयों अंकुर, अंकित में सबसे छोटा था। वह बड़े भाई अंकुर के साथ जबलपुर गाड़ी चलाने के लिए गया था। वहां से सोमवार को वापस आया था और एक ट्रक से उतर कर घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी हादसा हो गया। सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि डंपर को चालक समेत पकड़ लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन