{"_id":"68a5d05ae32ba9d9b809ada8","slug":"up-high-speed-dumper-hit-moped-uncle-and-niece-died-grandfather-seriously-injured-2025-08-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: तेज रफ्तार डंपर ने मोपेड में टक्कर मारी, मामा व भांजी की मौत, नाना गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: तेज रफ्तार डंपर ने मोपेड में टक्कर मारी, मामा व भांजी की मौत, नाना गंभीर रूप से घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 20 Aug 2025 07:11 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्घटना मूसा नगर रोड पर जनता इंटर कॉलेज के सामने हुई। नाना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामा व भांजी की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मूसा नगर रोड पर जनता इंटर कॉलेज के सामने बुधवार को तेज रफ्तार डंपर ने मोपेड में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोपेड चला रहा मामा व पीछे नाना की गोद में बैठी तीन साल की भांजी की मौत हो गई। नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया।
फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी चंद्रपाल (60) घाटमपुर के रेवना थाना क्षेत्र के मछैला गांव में ब्याही बेटी गुड्डन पत्नी सियाराम के घर आए थे। बुधवार को वह जहांगीराबाद में ब्याही नातिन सोनम देवी पत्नी संदीप के घर नाती अरुण (13) पुत्र सियाराम के साथ गए थे। वहां से अरुण अपने नाना व तीन साल की भांजी प्रज्ञा को मोपेड से लेकर मछैला गांव लौट रहा था। मूसा नगर रोड पर जनता इंटर कॉलेज के सामने पहुंचते ही तेज रफ्तार डंपर ने मोपेड में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मामा अरुण और भांजी प्रज्ञा की सड़क पर गिरने से डंपर से कुचलकर मौके पर मौत हो गई।

Trending Videos
फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी चंद्रपाल (60) घाटमपुर के रेवना थाना क्षेत्र के मछैला गांव में ब्याही बेटी गुड्डन पत्नी सियाराम के घर आए थे। बुधवार को वह जहांगीराबाद में ब्याही नातिन सोनम देवी पत्नी संदीप के घर नाती अरुण (13) पुत्र सियाराम के साथ गए थे। वहां से अरुण अपने नाना व तीन साल की भांजी प्रज्ञा को मोपेड से लेकर मछैला गांव लौट रहा था। मूसा नगर रोड पर जनता इंटर कॉलेज के सामने पहुंचते ही तेज रफ्तार डंपर ने मोपेड में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मामा अरुण और भांजी प्रज्ञा की सड़क पर गिरने से डंपर से कुचलकर मौके पर मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग
- फोटो : अमर उजाला
नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक डंपर छोड़कर भाग गया। कस्बा चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर, दुर्घटना की खबर सुनते ही परिजन सीएचसी पहुंचे, दोनों शवों को देखकर बदहवास हो गए। नाती अरुण व मासूम प्रज्ञा घर की इकलौती संतान थीं। उनकी मौत की खबर घरों में पहुंचने पर मातम छा गया।